The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Kal Ho Na Ho fame child actor Jhanak Shukla gets engaged to her long time boyfriend

'कल हो न हो' और 'करिश्मा का करिश्मा' वाली बच्ची याद है! उसकी सगाई हो गई

झनक शुक्ला 'सोन परी' और 'हातिम' जैसे शोज़ में भी काम कर चुकी हैं. मम्मी सुप्रिया शुक्ला भी एक्टर हैं.

Advertisement
jhanak shukla,
'कल हो न हो' के एक सीन में झनक शुक्ला. दूसरी तरफ अपने मंगेतर स्वप्निल सूर्यवंशी के साथ.
pic
श्वेतांक
9 जनवरी 2023 (Updated: 9 जनवरी 2023, 07:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Karishma Ka Karishma और Kal Ho Na Ho फेम एक्टर हैं Jhanak Shukla. करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. झनक ने 15 साल की उम्र में एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. क्योंकि उनके माता-पिता चाहते थे कि पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी करें. उसके बाद जो करना चाहें, वो करें. इन दिनों वो चर्चा में इसलिए हैं क्योंकि उनकी सगाई हो गई है.  झनक की सगाई स्वप्निल सूर्यवंशी से हुई है, जो कि पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं. लंबे समय से कोर्टशिप चल रही थी. अब उस पर सामाजिक मोहर लग गई है.  

अपनी सगाई की जानकारी खुद झनक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी. उन्होंने स्वप्निल के साथ अपनी तीन तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा-

''फाइनली हम इस रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर रहे हैं. रोका हो गया.''

झनक ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2000 में आए बच्चों के शो 'सोन परी' से की थी. इसमें वो प्रिंसी नाम का किरदार निभाती थीं. तब उनकी उम्र मात्र 4 साल थी. मगर उन्हें पॉपुलैरिटी मिली 2003 में स्टार प्लस पर आने वाले शो 'करिश्मा का करिश्मा' से. ये 'स्मॉल वंडर' नाम के अमेरिकन शो का हिंदी रीमेक था. इसमें झनक ने करिश्मा नाम के रोबोट का रोल किया था. इसी शो में उनका काम देखकर उन्हें शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति ज़िंटा स्टारर फिल्म 'कल हो न हो' में काम मिला. इसमें उन्होंने प्रीति ज़िंटा की सौतेली बहन जिया कपूर का रोल किया था.

अपने करियर में झनक ने आगे 'हातिम', 'गुमराह' और 'आलिपड़म' नाम के मलयालम टीवी शो में भी काम किया. इन सबके साथ वो फिल्मों में भी काम कर रही थीं. 'कल हो न हो' के बाद 2006 में वो इरफान और कोंकणा सेन शर्मा स्टारर फिल्म 'डेडलाइन: सिर्फ 24 घंटे' नाम की फिल्म में नज़र आईं. इसी साल उनकी हॉलीवुड फिल्म 'वन नाइट विद द किंग' भी रिलीज़ हुई.

jhanak shukla, kal ho na ho
फिल्म ‘कल हो न हो’ के एक सीन में शाहरुख खान के साथ झनक शुक्ला.

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में भी उन्हें काम ऑफर किया गया था. एक्टर होने के बावजूद झनक के माता-पिता चाहते थे कि वो अपनी पढ़ाई पूरी कर लें. उसके बाद डिसाइड करें कि आगे क्या करना है. इसी वजह से उन्होंने 'ब्लैक' में काम नहीं किया. झनक की मां सुप्रिया शुक्ला खुद एक्टर हैं. कई टीवी शोज़ और फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्हें 'कुमकुम भाग्य' नाम के पॉपुलर टीवी शो में सरला अरोड़ा के किरदार के लिए याद किया जाता है. इसके अलावा सुप्रिया '3 इडियट्स', 'मैं तेरा हीरो' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वो आखिरी बार तमन्ना भाटिया स्टारर फिल्म 'बबली बाउंसर' में दिखाई दी थीं.

खैर, हम झनक की बात कर रहे थे. एक्टिंग से दूर होने के बाद झनक ने अपनी पढ़ाई-लिखाई पूरी की. उन्होंने पुणे के Deccan College से आर्कियोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री हासिल की.

झनक शुक्ला ने आखिरी बार 2019 में आई शॉर्ट फिल्म 'बोल के लब आज़ाद हैं तेरे' में काम किया था. इस फिल्म को उनके मम्मी और पापा ने बनाया था. झनक अब लाइफस्टाइल ब्लॉगिंग करती हैं. जुलाई 2022 में उन्होंने अपनी खुद की कंपनी शुरू की. 'रूमाल' नाम की उनकी कंपनी रूमाल, ऑर्गैनिक साबुन और फेस मास्क बनाती है.   

'सोन परी' वाली फ्रूटी आज कल कहां है ?

Advertisement