जूनियर एनटीआर ने उनके अंग्रेज़ी एक्सेंट का मज़ाक उड़ाने वालों को बातों-बातों में जवाब दिया
RRR की गोल्डन ग्लोब जीत से ज़्यादा कुछ लोगों ने इस बात में इंटरेस्ट लिया कि जूनियर एनटीआर अंग्रेज़ी कैसी बोलते हैं.

RRR के गाने Naatu Naatu ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में Golden Globe Award जीता. फिल्म की जीत पर तो खूब बात हुई ही लेकिन सिर्फ उसी पर नहीं. उसी अवॉर्ड शो के दौरान मीडिया ने फिल्म के एक्टर्स जूनियर एनटीआर और राम चरण से बात की. उनकी बातों में अंग्रेज़ी वाला एक्सेंट था. वैसी अंग्रेज़ी नहीं जैसी हम और आप स्कूलों में पढ़कर बड़े हुए. बल्कि वैसी इंग्लिश कि आपने कॉलेज के पहले साल में ‘फ़्रेंड्स’ टाइप कोई पॉपुलर शो देखा और आप उन किरदारों जैसी अंग्रेज़ी बोलने लगें. एक्सेंट यानी आपका लहजा नहीं, बल्कि किसी खास तरह से जब आप बोलने की कोशिश करें. जूनियर एनटीआर के इसी एक्सेंट पर इंडिया की जनता ने उन्हें ट्रोल किया. लिखा कि विदेश जाते ही बदल गए. जैसा देस वैसा भेस. अंग्रेज़ों से वैलिडेशन लेने की कोशिश कर रहे हैं.
जूनियर एनटीआर ने इस ट्रोलिंग पर बात की है. अपने हालिया इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इंडियन सिनेमा और हॉलीवुड में बहुत कम फर्क रह गया है. उन्होंने अपने एक्सेंट की ट्रोलिंग पर सीधे तौर पर बात नहीं की. इनडायरेक्टली कहा:
एक एक्टर को पश्चिम में जिन चीज़ों का सामना करना पड़ता है, पूर्व में काम करने वाले एक्टर के लिए भी वही बातें लागू होती हैं.
जूनियर एनटीआर ने भारतीयों पर अमेरिकी सिनेमा के गहरे प्रभाव पर बात की. हम में से ज़्यादातर लोगों का पहला सिनेमाई परिचय हॉलीवुड की फिल्मों से रहा है, या फिर वो हमारे लिए लग्ज़री सिनेमा रहा है. जैसी फिल्में या किरदार देखकर आप उनकी नकल करने लगें. खैर, जूनियर एनटीआर ने अपनी ट्रोलिंग पर तो सीधे-सीधे बात नहीं की. लेकिन बहुत सारी चीज़ों पर डायरेक्ट बोले और खूब बोले. जैसे कि RRR के डायरेक्टर एस एस राजामौली. उन्होंने कहा कि राजामौली को देखकर यही लगता था कि वो सिर्फ तेलुगु या इंडिया में फिल्में बनाने के लिए बने. वो बड़े लेवल के खिलाड़ी हैं. उनके मुताबिक हर फिल्म के साथ राजामौली बेहतर ही होते जा रहे हैं.
RRR आपको पसंद आई हो या नहीं. फिल्म की आलोचना करना सही है. मगर इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इस फिल्म ने दुनियाभर के मार्केट के लिए इंडिया के दरवाज़े खोल दिए हैं. अगर विदेशी मीडिया RRR जैसी लार्जर दैन लाइफ फिल्मों के ज़रिए हमारे ज़मीनी सिनेमा और उसके कलाकारों तक पहुंचे तो क्या हर्ज़ है. ऐसा भी नहीं है कि सभी ने जूनियर एनटीआर के एक्सेंट को कोसा हो. लोगों ने उनका सपोर्ट भी किया. कहा कि वो दिखा रहे हैं कि वो हॉलीवुड मार्केट के लिए तैयार हैं. हॉलीवुड में बहुतायत में फिल्में बनाने वाले मार्वल से भी उनका नाम जोड़ा जा रहा है. अगर ऐसा हो पाता है तो मार्वल को इंडियन सुपरहीरो मिलेगा और साथ ही बड़ा मार्केट भी.
वीडियो: 'RRR' को भारत से ऑस्कर्स में न भेजे जाने पर NTR ने बहुत सटीक जवाब दे दिया