The Lallantop
Advertisement

जूही चावला ने बताया, शाहरुख खान हर चीज़ का गुस्सा उन पर उतारते हैं

Juhi Chawla बोलीं, IPL टीम KKR की को-ओनर होने के बावजूद वो इसीलिए Shah Rukh Khan के साथ मैच देखने नहीं जातीं.

Advertisement
Juhi Chawla, SRK, KKR,
शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता तीनों ही कोलकाता नाइट राइडर्स के ओनर्स हैं.
pic
सुरभि गुप्ता
5 अप्रैल 2024 (Updated: 5 अप्रैल 2024, 07:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Juhi Chawla IPL के मैच शाहरुख खान Shah Rukh Khan के साथ देखना पसंद नहीं करती हैं. ऐसा उन्होंने खुद बताया है. दरअसल शाहरुख खान, जूही चावला और उनके पति जय मेहता तीनों ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के ओनर्स हैं. कई मौकों पर जूही और शाहरुख स्टेडियम में साथ में अपनी टीम को चीयर करते देखे गए हैं. मगर अब जूही और शाहरुख साथ नज़र नहीं आते. क्योंकि जूही, शाहरुख के साथ अपनी टीम का मैच नहीं देखना चाहती हैं. इसकी वजह जूही ने एक हालिया इंटरव्यू में बताई.

जूही को शाहरुख के साथ IPL मैच देखना पसंद नहीं!

मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची जूही चावला ने एक न्यूज एजेंसी से IPL 2024 मैचों के बारे में बात की. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा,

"IPL हमेशा रोमांचक होता है. हम सभी अपने टेलीविज़न सेट के सामने होते हैं. जब हमारी टीम खेलती है, तो उन्हें देखना दिलचस्प होता है और हम सभी बेहद तनाव में होते हैं."

ये भी पढ़ें- जूही चावला के भाई कोमा में थे, इंटरव्यू करने वाले ने लगातार सवाल पूछे और वो बिलख पड़ीं

जूही ने इस बातचीत में आगे कहा,

“उनके (शाहरुख के) साथ मैच देखना अच्छा नहीं लगता है. क्योंकि जब हमारी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही होती है, तो वो अपना गुस्सा मुझ पर निकालते हैं. मैं उनसे कहती हूं कि वो ये बात मुझे नहीं बल्कि टीम को बताएं. मुझे लगता है कि यही बात कई टीम ओनर्स पर भी लागू होती है. जब उनकी टीमें खेल रही होती हैं, तो उन सभी को पसीना बहाते हुए देखा जा सकता है.”

शाहरुख खान और जूही चावला की दोस्ती

शाहरुख खान और जूही चावला करीबी दोस्त हैं. शाहरुख और जूही बॉलीवुड में देखी जाने वाली सबसे हिट जोड़ियों में से एक हैं. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. इन फिल्मों में 'डर', 'राजू बन गया जेंटलमैन', 'राम जाने', 'यस बॉस', 'डुप्लीकेट', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'वन 2 का 4' और 'भूतनाथ' शामिल है. इसके अलावा दोनों लोगों ने मिलकर Dreamz Unlimited नाम की प्रोडक्शन कंपनी शुरू की थी. उसी के तहत ‘यस बॉस’ बनी थी. बाद में वही कंपनी रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट में तब्दील कर दी गई. हालांकि रेड चिलीज़ से अब जूही का कोई लेना-देना नहीं है.     

शाहरुख पिछली बार ‘डंकी’ नाम की फिल्म में दिखाई दिए थे. आने वाले दिनों में वो ‘किंग’ और ‘पठान 2’ जैसी फिल्मों में दिखने वाले हैं. वहीं उनकी टीम कोलकाता नाइट राइटर्स IPL 2024 में अच्छा परफॉर्म कर रही है. इस खबर के लिखे जाने तक KKR ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में ही जीत हासिल की. 6 अंकों के साथ ये टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बैठी हुई है. 

वीडियो: शाहरुख खान की बात को गलत बताया, फैंस ने अली ज़फर को जम कर ट्रोल कर दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement