The Lallantop
Advertisement

जूही चावला ने बताया, अब कैसी है शाहरुख खान की तबीयत

Shahrukh Khan से अस्पताल में मिलनेJuhi Chawla और उनके पति जे. मेहता पहुंचे. दोनों IPL team KKR के को-ओनर्स भी हैं.

Advertisement
Juhi Chawla Shahrukh Khan
शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ने के बाद गौरी खान को आनन-फानन में अहमदाबाद के हॉस्पिटल जाते देखा गया था.
pic
मेघना
23 मई 2024 (Updated: 23 मई 2024, 01:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shahrukh Khan की तबीयत बिगड़ने की वजह से उन्हें 22 मई को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. गर्मी की वजह से शाहरुख बीमार हो गए थे. उन्हें अहमदाबाद के KD Hospital में भर्ती करवाया गया था. रिसेंटली शाहरुख की करीबी दोस्त Juhi Chawla ने शाहरुख का हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि शाहरुख अब अच्छा महसूस कर रहे हैं.

बीते दिनों शाहरुख अपनी टीम Kolkata Knight Riders को सपोर्ट करने के लिए अहमदाबाद पहुंचे हुए थे. यहां के Narendra Modi Stadium में उन्हें हाथों में रूमाल लिए और बार-बार अपने चेहरे से पसीने को पोछते हुए देखा जा सकता था. उनके साथ उनके बच्चे सुहाना और अबराम भी थे. मगर 22 मई की शाम खबर आई कि डिहाइड्रेशन की वजह से शाहरुख को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इसी रात शाहरुख से अस्पताल में मिलने जूही चावला और उनके पति जे. मेहता पहुंचे. दोनों IPL team KKR के को-ओनर्स भी हैं. दोनों को हॉस्पिटल के बाहर आते देखा गया. मगर उस वक्त दोनों ने मीडिया से कोई बात नहीं की. ना किसी तरह का बयान दिया. बाद में न्यूज़ 18 से बात करते हुए जूही चावला ने कहा,

''शाहरुख खान बीती रात कुछ अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे. मगर उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया और वो अब अच्छा फील कर रहे हैं. वो जल्द ही अच्छे हो जाएंगे. इस वीकेंड वो IPL के फाइनल्स में टीम को चीयर ज़रूर करेंगे.''

शाहरुख खान की तबीयत बिगड़ने के बाद गौरी खान को आनन-फानन में अहमदाबाद के हॉस्पिटल जाते देखा गया था. इसके बाद उनकी बेटी सुहाना खान अपनी दोस्तों अनन्या पांडे, शनाया कपूर और नव्या नंदा के साथ वापिस मुंबई आती दिखाई दीं. जूही और शाहरुख की दोस्ती की बात करें तो दोनों ने 90 के दशक में बहुत सी फिल्मों में साथ काम किया. दोनों ही साथ एक में IPL टीम के मालिक भी है.  

21 मई को IPL 2024 का पहला क्वालिफायर खेला गया था. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इस मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हरा दिया था. जिसके बाद कोलकाता की टीम फाइनल में पहुंच गई. मैच के दौरान शाहरुख लगातार अपनी टीम को चीयर कर रहे थे. मैच खत्म होने के बाद वो ग्राउंड पर गए. दोनों टीमों को खिलाड़ियों से मिले.

शाहरुख के आने वाले प्रोजेक्ट पर बात करें तो आधिकारिक रूप से अभी तक उन्होंने कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है. मगर खबरें हैं कि शाहरुख जल्द ही सुजॉय घोष की फिल्म 'किंग' में दिखाई देंगे. जिसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी होंगी. पहले इस मूवी में सुहाना खान का लीड होने वाला था. शाहरुख सिर्फ कैमियो रोल में थे. मगर स्क्रिप्ट में लगातार हो रहे बदलाव के बाद शाहरुख इस फिल्म के लीड रोल हो गए हैं. वो मूवी में गैंगस्टर बनेंगे. उनके अंडर सुहाना खान काम करती दिखाई देंगी.

पिछले साल यानी 2023 में शाहरुख ने कमबैक किया. एक साल में आई उनकी तीन फिल्मों ने करीब-करीब 2500 करोड़ रुपए कमा लिए. इन फिल्मों में 'जवान', 'पठान' और 'डंकी' शामिल थी. तीनों पिक्चरों ने ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत बढ़िया कलेक्शन किया था.  

वीडियो: शाहरुख खान को घोड़े से डर लगता था, ऐसे में अब्बास मस्तान ने बताया कि Baazigar का गाना कैसे बना?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement