Jr. NTR की Devara Part 1 सोमवार को कुछ खास कमाई नहीं की. पहले दिन भयंकर ओपनिंगपाने के बाद इसकी कमाई गिरती चली गई. सोमवार, 30 सितंबर की बात करें तो इसकी कमाईमें पहले के मुकाबले 68 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं फिल्म देवरा ने चार दिन में कुल173.5 करोड़ रुपये ही कमाए. देवरा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 82.5 करोड़ रुपये कीओपनिंग की थी. इसकी तगड़ी एडवांस बुकिंग भी हुई थी. दूसरे दिन ही भारी गिरावट आईथी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.