मध्यप्रदेश के इंदौर में सालों से भीख मांग रहा व्यक्ति असल में कई संपत्तियों औरगाड़ियों का मालिक निकला. बताया जा रहा है कि सराफा बाजार इलाके में बार-बारशिकायतें मिलने के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग ने मंगिलाल नाम के इस व्यक्ति कोबचाया था. मगर जब जांच हुई, तो पता लगा कि उसके पास तीन पक्के मकान, तीन ऑटो रिक्शाऔर एक कार है, जिसे वो किराए पर देता है. देखें वीडियो.