उत्तर प्रदेश के झांसी में एक शख्स पर कथित तौर पर अपनी गर्लफ्रंड को मारने का आरोपलगा है. आरोप है कि रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी ने पैसों के विवाद के चलते इस घटना कोअंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि उसने शव को जलाकर और कंकाल व राख को एक नीले रंगके बक्से में भरकर सबूत मिटाने की कोशिश की थी. देखें वीडियो.