The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • John Abraham said controversies cant help a bad film Shahrukh Khan starrer Pathaan was entertaining

फिल्म अच्छी है तो चलेगी, कॉन्ट्रोवर्सी 'पठान' का कुछ नहीं बिगाड़ पाई- जॉन अब्राहम

John Abraham ने कहा कि खराब फिल्मों को विवादों से भी कोई मदद नहीं मिलती. Shah Rukh Khan की Pathaan इसलिए चली क्योंकि वो एंटरटेनिंग थी.

Advertisement
John Abraham, Vedaa, Shah Rukh Khan, Pathaan
'पठान' में जॉन अब्राहम ने पहली बार शाहरुख खान के साथ काम किया.
pic
शशांक
6 अगस्त 2024 (Published: 01:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

John Abraham इन दिनों अपनी फिल्म Vedaa का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. उसके बाद से तमाम प्रमोशनल इंटरव्यूज़ और इवेंट्स चल रहे हैं. जॉन ऐसे ही एक इवेंट में पहुंचे थे. यहां उन्होंने फिल्म के कॉन्टेंट, उसके इर्द-गिर्द होने वाली कॉन्ट्रोवर्सी और फिल्मों पर पड़ने वाले उसके असर पर बात की. जॉन का कहना है कि फिल्म अच्छी है तो चलेगी. उसे कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं रोक सकती. इस पर जॉन ने Shah Rukh Khan की Pathaan का उदाहरण दिया. साथ ही जॉन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रमोशन के लिए रील बनाने वालों को भी आड़े हाथों लिया. 

जॉन अब्राहम अमर उजाला के इवेंट में पहुंचे थे. यहां उनसे पूछा गया कि आजकल फिल्मों को लेकर बायकॉट और कॉन्ट्रोवर्सी आम बात हो गई है. ऐसे में क्या एक फिल्ममेकर पर फिल्म के विषय का चुनाव करने के लिए कोई प्रेशर होता है? इसके जवाब में जॉन ने कहा, 

"मैं आपके एक बहुत ही सिंपल चीज़ बता रहा हूं. ये बहुत सिंपल है. अगर आपकी फिल्म बहुत अच्छी है, तो चलेगी. अगर अच्छी नहीं है, तो आप कितनी भी मार्केटिंग कर लो, नहीं चलेगी. ऑडियंस भगवान है और वही किंग है. मैं हमेशा सबको बोलता हूं कि हम खूब मेहनत करते हैं. अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए मॉल में जाते हैं. ये सब चीज़ें फिल्म की मदद नहीं करती हैं. फिल्म अच्छी है तो चलेगी."

जॉन ने अपनी फिल्म ‘पठान’ का ज़िक्र करते हुए कहा, 

" ‘पठान’ एंटरटेनिंग थी, इसलिए वो चली. फिल्मों पर विवाद और कॉन्ट्रोवर्सी होती रहेंगी. लेकिन आपकी फिल्म अच्छी है, तो चलेगी. अगर आपकी फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई. मगर वो फिल्म बुरी है, तो नहीं चलेगी. काफी लोग मुझे कहते हैं कि इंटाग्राम पर रील बनाओ. आप ये करो, वो करो. मेरा इस पर यही कहना है कि ये सब करने का पॉइंट क्या है. अगर आपकी फिल्म अच्छी नहीं है. आपका जो क्राफ्ट है, उसे बेहतर नहीं कर सकते. आपकी फिल्मोग्रफी अच्छी नहीं है, तो फिर इंस्टाग्राम रील का क्या फायदा है. ये सब फालतू है. लोग मुझे पुराने ख्यालों वाला बोलते हैं. क्योंकि ना मेरे पास व्हाट्स ऐप है. न मेरे फोन पर कोई सोशल मीडिया है. हालांकि ये मेरी पर्सनल चॉइस है."

जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ जाति व्यवस्था पर बात करने वाली हार्ड हिटिंग फिल्म लग रही है. यही वजह रही कि इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने लंबे समय तक लटकाए रखा. इस पर मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर लंब चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया गया था. मगर मामले को तूल पकड़ता देख CBFC ने फटाक से इस फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया. वो भी बिना किसी कट के. 

‘वेदा’ में जॉन अब्राहम के साथ शरवरी वाघ, तमन्ना भाटिया, आशीष विद्यार्थी, अभिषेक बैनर्जी और कुमुद मिश्रा जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. फिल्म को निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया है. इसके पहले निखिल और जॉन ‘बाटला हाउस’ में साथ काम कर चुके हैं. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. मगर ‘वेदा’ की राह आसान नहीं होने वाली. क्योंकि इसी दिन राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’, अक्षय कुमार ‘खेल खेल में’, चियां विक्रम की पैन-इंडिया फिल्म ‘तंगलान' और पुरी जगन्नाथ की फिल्म ‘डबल iस्मार्ट’ भी सिनेमाघरों में उतर रही हैं. 
 

वीडियो: अनुराग कश्यप ने जॉन अब्राहम को लेकर दिलचस्प बात बताई है

Advertisement