The Lallantop
Advertisement

जॉन अब्राहम ने छोड़ी 2 बड़ी कॉमेडी फिल्में, वजह 'पठान' है!

जॉन फिर से एक्शन हीरो वाली इमेज को पुख्ता करना चाहते हैं.

Advertisement
john abraham comedy movies pathaan
'पठान' और कथित कॉमेडी फिल्म 'पागलपंती' से जॉन अब्राहम के स्टिल्स. फोटो - स्क्रीनशॉट
pic
यमन
16 अप्रैल 2023 (Updated: 16 अप्रैल 2023, 01:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जॉन अब्राहम अब कॉमेडी फिल्में नहीं करेंगे. ऐसा फैसला लेने के पीछे वजह है ‘पठान’. पिंकविला में छपी एक रिपोर्ट ने ये दावा किया है. Pathaan में जॉन ने जिम नाम का कैरेक्टर प्ले किया था. कहानी का विलेन जिसे लोगों ने पसंद किया. जॉन के हिस्से पॉज़िटिव फीडबैक ही आया. बताया जा रहा है कि ‘पठान’ की रिकॉर्ड तोड़ कामयाबी के चलते जॉन ने डिसाइड किया है कि कुछ टाइम के लिए कॉमेडी और मसाला फिल्मों पर विराम लगाएंगे. उनकी जगह अपना पूरा ध्यान देंगे एक्शन और थ्रिलर फिल्मों पर. 

बीते साल साजिद खान ने अपनी कॉमेडी फिल्म 100% अनाउंस की थी. जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख, शहनाज़ गिल और नोरा फतेही कास्ट में शामिल थे. हालांकि अब बताया जा रहा है कि जॉन ने ये फिल्म छोड़ दी थी. वो खुद को कॉमेडी फिल्म के पोस्टर पर नहीं देखना चाहते. पिंकविला में छपी खबर के मुताबिक जॉन सिर्फ इसी फिल्म से दूर नहीं हुए हैं. खबरें आई थीं कि वो ‘आवारा पागल दीवाना 2’ में भी नज़र आएंगे. मगर अब ऐसा होता भी मुश्किल लग रहा है. रिपोर्ट में सोर्स ने बताया जॉन इस फिल्म में काम करने के मूड में नहीं हैं. यहां तक कि मेकर्स ने उनकी जगह ऑप्शन भी तलाशने शुरू कर दिए हैं. 

pathaan john abraham
‘पठान’ के एक सीन में जॉन अब्राहम. फोटो - स्क्रीनशॉट 

खबर के मुताबिक जॉन एक्शन-थ्रिलर फिल्मों की स्क्रिप्ट सुन रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि अगले एक महीने के अंदर वो एक-दो फिल्में फाइनलाइज़ कर लेंगे. साथ ही जॉन ‘पठान’ से अपने कैरेक्टर की स्पिन ऑफ फिल्म को लेकर भी कुछ प्लान कर रहे हैं. रिपोर्ट में इसे लेकर बताया गया,

ये एक वर्क इन प्रोग्रेस प्रोजेक्ट है. उनके कैरेक्टर जिम की स्पिन ऑफ फिल्म अगले दो साल के अंदर प्रोडक्शन स्टेज में चली जाएगी. यश राज फिल्म्स और जॉन इस बारे में डिस्कस कर रहे हैं. दोनों पार्टियों का मानना है कि जिम के कैरेक्टर में बहुत क्षमता है. 

बता दें कि जॉन की अगली फिल्म ‘तेहरान’ भी एक एक्शन ड्रामा ही है. यहां उनके साथ मानुषी छिल्लर नज़र आएंगी. जॉन ने अभी भले ही तय किया हो कि वो कुछ टाइम तक कॉमेडी फिल्में नहीं करेंगे. मगर उनके करियर में एक्शन, थ्रिलर और कॉमेडी फिल्में आगे पीछे चलती रही हैं. फिर चाहे वो ‘गरम मसाला’ करने के कुछ साल बाद ‘नो स्मोकिंग’ जैसी फिल्म करना हो. या फिर ‘7 खून माफ’ के साल आई ‘देसी बॉयज़’ हो. बाकी रिपोर्ट को माना जाए तो जॉन हिट हुए फॉर्मूला पर चलना चाह रहे हैं. अगले कुछ सालों तक उनकी फिल्मोग्राफी में कांच से लेकर हड्डी तोड़ टाइप फिल्में नज़र आने वाली हैं.    
 

वीडियो: जॉन अब्राहम ने शाहरुख खान और पठान में अपने एक्शन सीन्स पर खुलकर बात की

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement