The Lallantop
Advertisement

Jigra Teaser Trailer: आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म तोड़फोड़ मचाने वाली है!

Jigra के टीज़र-ट्रेलर में एक पुराने गाने को रीक्रिएट किया गया है, उससे कहानी के बारे में क्या पता चल रहा है.

Advertisement
alia bhatt jigra teaser trailer
वासन बाला के निर्देशन के बनी ये फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.
pic
यमन
8 सितंबर 2024 (Published: 02:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Alia Bhatt की फिल्म Jigra का पहला टीज़र-ट्रेलर आया है. इस फिल्म को Mard Ko Dard Nahi Hota वाले Vasan Bala ने बनाया है. ‘जिगरा’ को Karan Johar ने अपने बैनर Dharma के तले प्रोड्यूस किया है. जब पिछले साल ये फिल्म अनाउंस की गई थी, तभी से जनता में हाइप बनने लगी थी. पहली वजह तो फिल्म के डायरेक्टर वासन बाला हैं. उन्होंने अब तक जितना भी काम किया, क्वालिटी डिलीवर की है. दूसरी तरफ आलिया भट्ट भी बीते कुछ सालों से अलग-अलग जॉनरा में एक्सपेरिमेंट कर रही हैं. 

‘जिगरा’ के टीज़र-ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि ये सिनेमाघरों में माहौल बना देगी. टीज़र के शुरुआत में आलिया का किरदार किसी से कह रहा होता है कि कैसे उनके पेरेंट्स नहीं हैं. जिस रिश्तेदार ने पनाह दी, उसने फिर कुछ बहुत गलत किया. इस दुनिया में अपना कहने के लिए उसके पास सिर्फ अपना छोटा भाई है. छोटे भाई का रोल वेदांग रैना ने किया. किसी वजह से वो विदेशी जेल में बंद है. अब आलिया का किरदार कुछ भी कर के उसे वहां से निकालना चाहता है. एक जगह मनोज पाहवा का किरदार कहता है कि बच्चन नहीं बनना है, सिर्फ बच के निकलना है. इस पर आलिया कहती हैं, ‘अब तो बच्चन ही बनना है’. मेकर्स ने टीज़र में ‘फूलों का तारों का’ गाने को रीक्रिएट किया है. ये वर्ज़न वेदांग रैना ने ही गाया है. 

ये ओरिजनल गाना साल 1971 में आई ‘हरे कृष्णा हरे रामा’ फिल्म में था. फिल्म में देव आनंद और ज़ीनत अमान भाई-बहन बने थे. कहानी यही थी कि एक भाई अपनी बहन को ढूंढने और उसे बचाने निकल पड़ता है. वहां ज़ीनत के किरदार को ड्रग्स से बचाने की कोशिश करता है. ‘जिगरा’ में इसी नेरेटिव को फ्लिप कर दिया. यहां बहन एक भाई को बचाने निकली है. टीज़र का सबसे मज़बूत पक्ष है कि ये फिल्म विज़ुअली फ्रेश और ओरिजनल लगती है. ज्ञानी-ध्यानी बहस कर सकते हैं कि ओरिजनल जैसा कुछ भी नहीं होता, और हयार चीज़ एक-दूसरे से किसी-न-किसी तरह प्रेरित है. लेकिन जैसा फ्रेंच न्यू वेव के जनक गोदार ने कहा, ‘फर्क नहीं पड़ता कि आपने कहां से कुछ लिया है, फर्क इस बात से पड़ता है कि आप उसे कहां लेकर जा रहे हैं’.

‘जिगरा’ के कुछ शॉट्स देखकर किसी जापानी एक्शन मांगा की याद आती है. मांगा एक खास तरह की डिज़ाइन वाली कॉमिक्स होती हैं. बाकी टीज़र को इतने कायदे से काटा गया है कि पूरी कहानी का कोर इमोशन भी आप तक पहुंचता है, लेकिन आपको किसी एक किरदार के नाम तक की भयानक नहीं पड़ती. वो जिज्ञासा बनी रहती है कि ये लड़की खुद से इतना सब कुछ कैसे करेगी. बता दें कि ‘जिगरा’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. 
 

वीडियो: स्पाय यूनिवर्स की 'अल्फा' में साथ दिखेंगे आलिया भट्ट और ऋतिक रौशन!

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement