'जवान' के सक्सेस इवेंट में क्या-क्या होगा? तमाम डिटेल्स बाहर आ गई हैं
'जवान' के इस इवेंट में कुछ ऐसा होने वाला है जो पहले कभी नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि दो घंटे के इस इवेंट में कई सारी डांस परफॉरमेंस होंगी.

भारत में दो बड़े लोगों ने मीडिया से बात करना बंद कर दिया है. दूसरे वाले हैं Shah Rukh Khan. उनकी फिल्म Jawan ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. उसी को सेलिब्रेट करने के लिए वो एक धांसू स्केल का इवेंट रखने वाले हैं. ये इवेंट 15 सितंबर की शाम ऑर्गनाइज़ किया जाएगा. पिंकविला की एक ताज़ा रिपोर्ट ने इस इवेंट की डिटेल्स रिलीज़ की हैं. उसी के पॉइंटर्स आपको बताते हैं:
# ये इवेंट मुंबई में आयोजित किया जाएगा. ‘पठान’ की कामयाबी के बाद YRF ने भी मुंबई में एक इवेंट रखा था. वहां शाहरुख, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद मौजूद थे.
# ये इवेंट करीब दो घंटे तक चलेगा. अनिरुद्ध रविचंदर और राजाकुमारी अपनी लाइव परफॉरमेंस देंगे. अनिरुद्ध ने ‘ज़िंदा बंदा’, ‘चलेया’, ‘फर्राटा’ से लेकर ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ तक, फिल्म के सभी गानों के लिए म्यूज़िक दिया. फिल्म में लिए बैकग्राउंड स्कोर भी उन्होंने ही तैयार किया. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ‘चलेया’ का कवर वर्ज़न डाला था. मुमकिन है कि वो इवेंट के दौरान इसे गाएं भी. बाकी राजाकुमारी ने ‘जवान थीम सॉन्ग’ के लिए किंग खान वाला रैप लिखा और गाया है. वो इसे इवेंट में परफॉर्म करेंगी.
# ‘जवान’ की रिलीज़ से पहले दुबई में एक इवेंट रखा गया था. उस दौरान बुर्ज खलीफा पर फिल्म का ट्रेलर प्रदर्शित किया गया. उस इवेंट की शुरुआत ‘ज़िंदा बंदा’ की परफॉरमेंस से हुई थी. 15 सितंबर वाले इवेंट में भी ‘ज़िंदा बंदा’ परफॉर्म किया जाएगा लेकिन बताया जा रहा है कि शाहरुख के कुछ फ़ैन्स इस गाने पर नाचने वाले हैं.
# फिल्म की टीम से शाहरुख खान, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि और तमाम कास्ट मौजूद होगी. रिपोर्ट के मुताबिक नयनतारा भी इवेंट का हिस्सा होंगी. हालांकि ये शायद मुमकिन ना हो. नयनतारा किसी भी प्रमोशनल इवेंट में नहीं जाती. बताया जाता है कि वो पहले ही ऐसा क्लॉज़ साइन करवा लेती हैं. इस वजह से उनका यहां आना अभी कंफर्म नहीं.
# बताया जा रहा है कि इवेंट के बीच में शाहरुख भी फिल्म के कुछ गानों पर डांस कर सकते हैं.
यह भी पढिए - 'जवान' के लिए दीपिका ने कोई फीस नहीं ली
‘जवान’ की रिलीज़ से पहले टीम ने चेन्नई में प्री-रिलीज़ इवेंट रखा था. शाहरुख, एटली, विजय सेतुपति समेत फिल्म की मेजर कास्ट वहां मौजूद थी. वो इवेंट सफल रहा था. स्टेज पर दिए गए स्पीच वायरल हुए. तब मेकर्स ने स्टेज पर आकर बस एक-दूसरे के बारे में बातें की. मुंबई वाले इवेंट में शायद कुछ सवालों के जवाब दिए जाएं. शाहरुख पहले ही क्लियर कर चुके हैं कि वो मीडिया से बात नहीं करेंगे. ऐसे में संभव है कि पहले से चुने गए सवाल ही लिए जाएं और फिर टीम उनके जवाब दे.
वीडियो: शाहरुख खान की जवान ने किस मामले में पठान, गदर 2 को पीछे छोड़ दिया