The Lallantop
Advertisement

'जवान' के लिए दीपिका ने कोई फीस नहीं ली

दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के अपोज़िट अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद दोनों कई और फिल्मों में भी साथ नज़र आए. दीपिका का मानना है कि शाहरुख और वो एक-दूसरे के लिए लकी हैं.

Advertisement
Jawan Deepika Padukone
'जवान' के एक सीन में दीपिका पादुकोण.
pic
मेघना
15 सितंबर 2023 (Published: 12:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Deepika Padukone, Shahrukh Khan की Jawan में कुछ मिनटों के लिए दिखाई दी हैं. उनके इस रोल को लोग पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म की रिलीज़ से पहले कई सारी खबरें आईं कि दीपिका ने इस कैमियो के लिए करोड़ों रुपए ले लिए हैं. मगर जब फीस को लेकर दीपिका से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि 'जवान' के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली.

दीपिका पादुकोण ने शाहरुख खान के अपोज़िट फिल्म Om Shanti Om से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद Happy New Year और Chennai Express जैसी फिल्मों में भी दोनों साथ नज़र आए. दीपिका का मानना है कि शाहरुख और वो एक-दूसरे के लिए लकी हैं.

The Week को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने कहा,

''हम एक-दूसरे के लकी चार्म हैं. मगर ईमानदारी से कहूं तो ये सक्सेस हमारी लक से परे हैं. हम एक-दूसरे को बहुत अच्छे से समझते हैं. हम दोनों के बीच एक-दूसरे को लेकर ट्रस्ट और रिस्पेक्ट है. लक तो बस चेरी ऑन द टॉप जैसा है.''

दीपिका से उनके स्पेशल अपीरियंस को लेकर भी बात की गई. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपने स्पेशल अपीरियंस के लिए फीस लेती हैं, तो उन्होंने कहा,

''नहीं, मैं कोई फीस नहीं लेती. मैं 83 फिल्म का हिस्सा इसलिए बनना चाहती थी क्योंकि मैं चाहती कि उस महिला की कहानी दिखाऊं जो अपने पति की सक्सेस के पीछे होती हैं. मैंने अपनी मां को ऐसे ही देखा है. वो उन औरतों में से हैं जो अपने पति की सफलता के पीछे बहुत से बलिदान देती हैं.''

उन्होंने आगे कहा,

''रही बात शाहरुख खान के लिए कोई स्पेशल अपीरियंस करने की, तो मैं हमेशा उसके लिए अवलेबल हूं. ऐसा ही रोहित शेट्टी के लिए भी है.''

दीपिका ने 'जवान' के साथ-साथ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में भी स्पेशल कैमियो किया था. जिसमें रणवीर सिंह का लीड रोल था. दीपिका ने रणवीर सिंह के साथ काम करने और उसके लिए फीस लेने को लेकर भी बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या रणवीर सिंह के साथ किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करने के लिए वो अलग-अलग फीस चार्ज करेंगे? तो उन्होंने कहा,

''हां, जब हम साथ में काम करेंगे तो हम प्रीमियम चार्ज करेंगे. आमतौर पर एक पावर कपल में इम्बैलेंस होता है, मगर हमारे साथ ऐसा नहीं है. हम दोनों ने ही स्क्रैच से चीज़ें शुरू की हैं और आज जहां भी हैं उसके लिए हमें गर्व है. योग्यता और अपने दम पर सफलता पाना ही हमें खास बनाती है.''

खैर, दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उनकी आने वाली फिल्मों की फेहरिस्त काफी लंबी है. वो ऋतिक रोशन के साथ 'फाइटर' में दिखाई देंगी. 'सिंघम अगेन' में भी अजय देवगन के अपोज़िट दीपिका पादुकोण के होने की खबर है. प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में भी दीपिका हैं. 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement