The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Janhvi kapor and tiger shroff to be seen together in Rambo Dharmendra health update thalapati vijay leo

सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म 'रैम्बो' में साथ दिखेंगे जाह्नवी और टाइगर

ये हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'रैम्बो' का रीमेक है.

Advertisement
tiger shroff
साल 2024 में 'रैम्बो' की शूटिंग शुरू की जा सकती है.
pic
गरिमा बुधानी
13 सितंबर 2023 (Published: 06:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यहां पढ़िए सिनेमा जगत से जुड़ी तमाम खबरें.

# ISAFF में दिखाई जाएगी 'लॉर्ड कर्ज़न की हवेली'

एक्टर- डायरेक्टर अंशुमान झा की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'लॉर्ड कर्ज़न की हवेली' वैंकूवर में होने वाले इंटरनेशनल साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जायेगी. फिल्म में अर्जुन माथुर, रसिका दुग्गल, ज़ोहा रहमान और परेश पाहुजा जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

# सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म में जाह्नवी और टाइगर

सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग फिल्म 'रैम्बो' के लिए जाह्नवी कपूर और टाइगर श्रॉफ का नाम फाइनल हो चुका है. ये हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'रैम्बो' का रीमेक है. साल 2024 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है.

# आयुष्मान खुराना की चौथी 100 करोड़ी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2'

'ड्रीम गर्ल', 'बाला' और 'बधाई हो' के बाद 'ड्रीम गर्ल 2' आयुष्मान खुराना की वो चौथी फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली है. इस फिल्म के साथ अनन्या पांडे की भी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री हो गई है,

# धर्मेन्द्र ने अपनी सेहत से जुड़ी ख़बरों का किया खंडन

बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र की सेहत को लेकर कई तरह की खबरें चल रही थीं. अब उन्होंने इन खबरों का खंडन किया है. ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए धर्मेन्द्र ने बताया कि वो एकदम स्वस्थ हैं और यूएस में छुट्टियां मन रहे हैं.

# 'जवान' बनी सबसे जल्दी 300 करोड़ कमाने वाली फिल्म

शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे जल्दी 300 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. फिल्म अब तक भारत से 319.08 करोड़ रुपए कमा चुकी है. दुनियाभर की कमाई की बात करें तो ये आंकड़ा 600 करोड़ के पार पहुंच चुका है.

# यूके में बिना कट्स रिलीज़ होगी थलपति विजय की 'लियो'

थलपति विजय की 'लियो' 19 अक्टूबर को रिलीज़ के लिए तैयार है. यूके में इसकी एडवांस बुकिंग खुल चुकी है. अब फिल्म की डिस्ट्रीब्यूटर फर्म अहिंसा एंटरटेनमेंट ने ये ऐलान किया है कि वो फिल्म को यूके में बिना कट्स के रिलीज़ करेंगे. कुछ दिनों के बाद फिल्म का फैमिली फ्रेंडली वर्जन रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement