जान्हवी कपूर की फिल्म 'उलझ' में ऐसा क्या दिखा जो मारे खुशी से उछल पड़े पाकिस्तानी
Janhvi Kapoor की Ulajh के ट्रेलर के कमेंट सेक्शन में Pakistan की जनता धड़ाधड़ कमेंट कर रही है. फिल्म देखने का इंतज़ार कर रही है.

Janhvi Kapoor बीते कुछ समय से सब्स्टेंस वाले रोल कर रही हैं. ‘मिली’, ‘मिस्टर एंड मिसेज़ माही’ और ‘गुंजन सक्सेना’ ऐसी ही फिल्मों के नाम हैं. अब उनकी नई फिल्म Ulajh आ रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आया. ट्रेलर में कई मौकों पर रील और रियल वाली लाइन भी ब्लर होते हुए दिखती है. नेपोटिज़्म की आड़ में जान्हवी कपूर के किरदार को ताना मारा जाता है. दरअसल जान्हवी ने फिल्म में सुहाना भाटिया का रोल किया. वो एक इंडियन फॉरेन सर्विस ऑफिसर है. ट्रेलर के शुरुआत में दिखाया गया कि सुहाना इस देश की सबसे युवा डेप्यूटी हाई कमिशनर बनने वाली है. कुछ लोग उसे बधाई देते हैं. कुछ इस खबर पर अपने दांत भींचते हैं. दूसरी तरफ दिखाया जाता है कि इंडिया की सुरक्षा से जुड़ी एक सीक्रेट जानकारी लीक कर दी गई है, और वो ISI के सर्कल में घूम रही है. वो सीक्रेट किसने लीक किया, सुहाना इस सब के बीच कैसे फंसती है. यही इस थ्रिलर फिल्म की कहानी लग रही है.
फिल्म का ट्रेलर आने के बाद उसकी तारीफ हो रही है, लेकिन सिर्फ इंडिया में ही नहीं. पाकिस्तान की जनता ट्रेलर देखकर खुश हो रही है. लेकिन फिल्म या एक्टर्स की वजह से बॉर्डर के उस पार से प्यार नहीं मिल रहा. उसकी वजह कुछ और है. 02 मिनट 33 सेकंड के ट्रेलर में 01 मिनट 20 सेकंड पर एक विज़ुअल आता है. दिखता है कि बहुत बड़ी रैली आयोजित की जा रही है. लहराते हुए झंडे नज़र आ रहे हैं. लोग लिख रहे हैं कि ये पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) का जलसा है. पार्टी की रैली के लिए जलसा शब्द का इस्तेमाल हुआ है. इमरान खान अभी जेल में हैं. इस बीच उनके समर्थक इस ट्रेलर को धड़ाधड़ शेयर कर रहे हैं. लिख रहे हैं कि वो इस फिल्म को देखने का इंतज़ार नहीं कर सकते.


अगर आप यूट्यूब पर अपलोड हुए ‘उलझ’ के ट्रेलर के कमेंट सेक्शन में जाएंगे तो देखेंगे कि पाकिस्तान के लोगों ने लाइन से कमेंट किए हुए हैं. हुआ ये कि किसी ने टिकटॉक पर ये फोटो शेयर की थी. उसके बाद से लोग ‘उलझ’ के ट्रेलर को ढूंढकर देखने लगे. कमेंट सेक्शन में लिखा कि हम सिर्फ PTI का जलसा देखने आए हैं. किसी ने लिखा कि सिर्फ PTI के जलसा की एक झलक देखने के लिए पूरा ट्रेलर देखा है. फिल्म में इस सीन का क्या रेलेवेंस होगा, इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. हाल ही में खबर आई थी कि पाकिस्तान सरकार ने PTI को बैन करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान के सूचना मंत्री अता तरार ने बीते सोमवार यानी 15 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि PTI पर बैन लगाने के फैसले के पीछे काफी सबूत हैं और ये मामला सुप्रीम कोर्ट भेजा जाएगा.
बाकी ‘उलझ’ की बात करें तो ये 02 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे सुधांशु सारिया ने डायरेक्ट किया. जान्हवी के अलावा फिल्म में रोशन मैथ्यू, मियांग चैंग, गुलशन देवैया, राजेश तैलंग, आदिल हुसैन और जितेंद्र जोशी जैसे एक्टर्स भी नज़र आएंगे.
वीडियो: जान्हवी कपूर की Ulajh का ट्रेलर आया, लेकिन कई सस्पेंस अब भी बरकरार हैं