The Lallantop
Advertisement

जैकी ने बता दिया, पोलियो वाले वायरल वीडियो में गालियां क्यों दे रहे थे!

जैकी ने आज से 10 साल पहले भी अपने वायरल वीडियो पर बात की थी, लेकिन तब वो नाराज़ हो गए थे.

Advertisement
jackie shroff viral video pulse polio
जैकी ने कहा कि वो कोशिश कर रहे थे, फिर भी लाइनें याद नहीं हो रही थीं.
pic
यमन
10 दिसंबर 2022 (Updated: 10 दिसंबर 2022, 07:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज से बहुत साल पहले जैकी श्रॉफ एक ऐड शूट करने पहुंचे. ये ऐड पल्स पोलियो कैम्पेन के लिए था. शूट के दौरान जैकी को अपनी लाइनें याद करने में मुश्किल हो रही थी. झुंझलाहट हो रही थी. नतीजतन भाषा उधर-उधर हो गई. गिने जाने से भी ज़्यादा बार मावशी शब्द का इस्तेमाल हुआ. मराठी में मौसी को मावशी कहा जता है. खैर इसके आगे की बातें यहां नहीं लिखी जा सकती, क्योंकि बहुत सारे *# यूज़ करने पड़ जाएंगे. डिजिटल रिवॉल्यूशन के बाद मीम कल्चर प्रबल हुआ. मीम्स के गरमाते बाज़ार में जैकी के इस ऐड के बिहाइंड द सीन वाले हिस्से पर भी मीम बना. आप में से अधिकांश लोगों ने वो देखा भी होगा. 

जैकी के वायरल वीडियो के बाद मावशी शब्द के स्टॉक आसमान चढ़ गए. उन्हें भी काफी इंटरव्यूज़ में वो इस्तेमाल करते सुना जाता है. जैकी ने हाल ही में अपने इसी वायरल वीडियो पर बात की. बॉलीवुड हंगामा के एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि वो देख उनका रिएक्शन क्या था. उन्होंने कहा,

मैं बस खुद पर अपनी भड़ास निकाल रहा था. मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा था, लेकिन फिर भी जो लिखा था उसे याद नहीं रख पा रहा था. किसी ने बस वीडियो के उस हिस्से को निकालकर इंटरनेट पर डाल दिया. उस ऐड का पॉज़िटिव साइड ये था कि लोगों ने समझा कि अगर वो पोलियो की बूंदें नहीं लेते तो मावशी हो जाएगा. 

जैकी श्रॉफ अपने इंटरव्यूज़ और मीडिया इवेंट्स में हमेशा बिंदास रहते हैं. उनकी ऐसी छवि है कि जो महसूस करते हैं, वो बोल डालते हैं. ऐसा नहीं है कि पहली बार उनसे पोलियो वाले ऐड पर सवाल किया गया हो. साल 2012 में टाइम्स ऑफ इंडिया ने भी इस पर सवाल किया था. हालांकि तब इसे लेकर उनका रवैया अब की स्थिति से अलग था. उन्होंने कहा था,

अरे लोगों को काम धंधा नहीं है क्या? जिसने भी ये पब्लिक किया, मैं उससे बहुत नाराज़ हूं. ये समझने की ज़रूरत है कि हम काम शुरू करने से पहले अपना स्ट्रेस निकालते हैं. हम शूट के बीच में स्ट्रेस कम करने के लिए ब्रेक भी लेते हैं. लोगों के पास स्ट्रेस निकालने के अलग-अलग तरीके होते हैं. अगर कोई बिंदास मूड में ऐसा करता है तो इसमें क्या गलत है. जो ऐड का हिस्सा ही नहीं था, उसे आपको सीरियसली लेने की ज़रूरत ही नहीं है. 

जैकी ने तब कहा था कि उन्हें मस्ती मज़ाक से कोई हर्ज नहीं. लेकिन वीडियो से एक हिस्सा हाटकर इस तरह ऑनलाइन चलाने से वो खुश नहीं थे.          

वीडियो: जैकी श्रॉफ और पंकज त्रिपाठी का इंटरव्यू

Advertisement