The Lallantop
Advertisement

क्या रणवीर सिंह अब 'शक्तिमान' पर वेब सीरीज़ बनाने जा रहे हैं?

'शक्तिमान' पर बनने वाली फिल्म में काम करने के लिए रणवीर सिंह, मुकेश खन्ना को मनाने उनके ऑफिस गए थे. मगर वो नहीं माने. अब वेब सीरीज़ बनने की क्या कहानी है?

Advertisement
mukesh khanna, ranveer singh, shaktimaan,
मुकेश किसी ऐसे एक्टर को शक्तिमान बनाना चाहते हैं, जिसकी छवि साफ-सुथरी हो.
pic
शुभांजल
30 मई 2025 (Published: 01:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खबरें थी कि Ranveer Singh, Shaktimaan पर बनने वाली फिल्म में लीड रोल करने वाले हैं. तकरीबन सबकुछ तय हो गया था. मगर शो के क्रिएटर और ओरिजिनल शक्तिमान रहे Mukesh Khanna ने रणवीर के नाम पर वीटो कर दिया. रणवीर उन्हें मनाने के लिए उनके ऑफिस गए. घंटों तक इंतजार भी किया. मुकेश फिर भी नहीं माने. फिर खबर आई कि रणवीर ने थक-हारकर खुद ही ‘शक्तिमान’ बनाने का फैसला किया है. वो इसे एक वेब सीरीज़ के तौर पर बनाने वाले थे. जिसे वो को-प्रोड्यूस भी करेंगे. मगर इस बात में कितनी सच्चाई है, आइए जानते हैं.  

फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट में बताया गया कि रणवीर ने 'शक्तिमान' के राइट्स खरीद लिए हैं. वो इसे एक सीरीज के रूप में बनाने वाले हैं. हालांकि ये अब तक क्लियर नहीं कि वो इसमें 'शक्तिमान' का खुद करेंगे या नहीं. न ही इस प्रोजेक्ट में मुकेश खन्ना के इनवॉल्वमेंट को लेकर कुछ स्पष्ट है.  

फिल्मफेयर की इस रिपोर्ट का खंडन करते हुए इंडिया टुडे ने एक खबर छापी. इसमें बताया गया कि रणवीर के 'शक्तिमान' बनाने की खबर महज अफवाह थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात की पुष्टि खुद रणवीर सिंह की टीम ने की है. उनका कहना है कि रणवीर ने 'शक्तिमान' के कोई भी राइट्स नहीं खरीदे हैं. न ही वो मुकेश के साथ कोई कोलैब कर रहे हैं. उनके हाथ पहले से ही भरे हुए हैं. इसलिए उनके पास किसी दूसरे प्रोजेक्ट के लिए फिलहाल वक्त नहीं है. रणवीर की टीम के अनुसार,

"रणवीर सिंह के 'शक्तिमान' प्रोजेक्ट के राइट्स लेने की खबरें बिल्कुल गलत हैं. इस समय वो आदित्य धर की अगली फिल्म (धुरंधर) की शूटिंग में व्यस्त हैं. उसके बाद वो 'डॉन 3' में बिजी हो जाएंगे."

2022 में सोनी पिक्चर्स इंडिया ने भारत के पहले सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ पर एक फिल्म अनाउंस की थी. उन्होंने अनाउंसमेंट टीज़र भी रिलीज़ कर दिया था. तब से ही ये चर्चा शुरू हो गई कि इसमें लीड रोल कौन करेगा. टीवी सीरीज में ओरिजिनल शक्तिमान का किरदार मुकेश खन्ना ने ही निभाया था. मगर फिल्मी वर्जन के लिए नए नामों पर चर्चा शुरू हुई. रणवीर सिंह का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर था. मगर मुकेश ने उनकी न्यूड फोटोशूट का हवाला देते हुए उनके साथ ‘शक्तिमान’ बनाने से इन्कार कर दिया.

हाल ही में मुकेश ने पॉकेट FM के साथ मिलकर 'शक्तिमान' पर एक नई ऑडियो सीरीज अनाउंस की है. जहां तक ओरिजिनल सीरीज की बात है, 1997 में टीवी पर प्रीमियर हुई 'शक्तिमान' ने लाखों बच्चों को मोरल साइंस का पाठ पढ़ाया है. दिनकर जानी के डायरेक्शन में बने इस टीवी शो को मुकेश ने ही प्रोड्यूस भी किया था. 450 एपिसोड की इस सीरीज में उनके अलावा वैष्णवी महंत, किट्टू किडवानी, सुरेन्द्र पाल और टॉम ऑल्टर ने भी अहम किरदार निभाया था. 

वीडियो: बैठकी: 'शक्तिमान' क्यों बंद हुआ? 'गीता विश्वास' ने एक-एक बात बता दी

Advertisement