The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • In Rajinikanth starrer Coolie CBFC Does Not Cut Violence, Adds 25 Seconds of Footage Instead

गज़ब हो गया! सेंसर बोर्ड ने रजनीकांत की 'कुली' काटने की बजाय, 25 सेकेंड की फुटेज बढ़वा दी

'कुली' को सेंसर बोर्ड ने खून-खराबे की वजह से A सर्टिफिकेट दिया है. रजनीकांत के करियर में 36 सालों बाद किसी फिल्म के साथ ऐसा हुआ.

Advertisement
rajinikanth, aamir khan, nagarjuna, COOLIE,
इस फिल्म के ज़रिए फिल्म इंडस्ट्री में रजनीकांत की 50वीं एनिवर्सरी को भी सेलिब्रेट किया जा रहा है.
pic
शुभांजल
8 अगस्त 2025 (Published: 06:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajinikanth स्टारर Coolie की मार्केट में खूब चर्चा चल रही है. क्योंकि फिल्म की रिलीज में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. सेंसर बोर्ड ने इसे सिनेमाघरों में उतरने से पहले अंतिम बार जांचा-परखा. आजकल सेंसर बोर्ड फिल्मों के सीन्स और डायलॉग काटने की वजह से लगातार विवादों में रहती है. मगर 'कुली' के केस में ऐसा नहीं हुआ. CBFC ने फिल्म के खून-खराबे वाले सीन्स को ट्रिम नहीं किया. उल्टा इसमें 25 सेकेंड की फुटेज और जोड़ दी.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कुली’ के एक्शन को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इसे A यानी एडल्ट सर्टिफिकेट दिया है. इस फिल्म को केवल 18 साल और उसके अधिक उम्र के लोग ही देख सकते हैं. जांच के बावजूद फिल्म का कोई भी हिंसक सीन हटाया नहीं गया है. अगर मेकर्स ने शुरुआत से ही A सर्टिफिकेट के लिए जाना ना चुना होता, तो शायद इसमें कट्स जरूर लगते. रजनीकांत के करियर में ऐसा 36 साल बाद हुआ है, जब उनकी किसी फिल्म को A सर्टिफिकेट दिया गया हो. इससे पहले 1989 में आई उनकी फिल्म ‘सिवा’ को A सर्टिफिकेट मिला था. जो कि रजनीकांत के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में गिना जाता है. ‘सिवा’, 1977 में आई हिंदी फिल्म ‘खून पसीना’ का रीमेक थी.   

हालांकि ‘कुली’ भी सेंसर बोर्ड के हाथों से बिना कटे नहीं निकल सकी. इग्ज़ामिनिंग कमिटी ने फिल्म के दो डायलॉग्स पर कैंची चलाई है. एक जगह गाली को म्यूट करने के लिए कहा गया. वहीं दूसरी तरफ 'तिरुवन्नामलैक्कु आरोगरा' शब्द को ट्रिम करने का निर्देश दिया गया. ऐसा इसलिए क्योंकि इसे भगवान शिव की स्तुति के लिए बोला जाता है. इसके अलावा मेकर्स को शराब की कंपनी का नाम बदलने को भी कहा गया. जिन सीन्स में एक्टर्स शराब पी रहे, वहां डिस्क्लेमर जोड़ने का निर्देश मिला. साथ ही दूसरी फिल्मों का गाना इस्तेमाल करने पर मेकर्स को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) लेने भी कहा गया था.

इन बदलावों के बाद 04 अगस्त को सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी. इससे फिल्म की लंबाई 169.57 मिनट्स यानी 2 घंटे 49 मिनट और 57 सेकेंड हो गई. मगर अगले ही दिन मेकर्स ने दोबारा सेंसर बोर्ड से बात कर कुछ और चीजें जुड़वा दीं. ये बदलाव कुछ इस इस प्रकार हैं-
1) रजनीकांत के फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 25 सेकंड का एक ऐनिमेटेड सीक्वेंस जोड़ा गया. 
2) 'म्यूजिक थम्बिंग' नाम का रैप सॉन्ग धायल (सौबिन शाहिर) की एंट्री और सायमन (नागार्जुन) के हमले वाले सीन में एड हुआ. 
3) 'लेडीज एंड जेंटलमैन' गाना सायमन के धायल पर हमले वाले सीन में जोड़ा गया. 
4) 'यू हैव गॉट दैट लुक' गाना उस सीन में लगाया गया, जिसमें एक औरत लोगों को मारते हुए अपना पास्ट याद करती है. 
5) अंत में, 'ऑल यू मॉबस्टर्स' गाना उस सीन में जोड़ा गया, जिसमें सायमन पार्टी कर रहा है और देवा (रजनीकांत) प्रीति (श्रुति हासन) के साथ वॉक कर रहा है.

coolie
‘कुली’ का सेंसर सर्टिफिकेट.

इन बदलावों से किसी सीन की लंबाई नहीं बदली, सिर्फ म्यूजिक चेंज हुआ. हां, फिल्म में 25 सेकंड की नई फुटेज जरूर जोड़ी गई है. इससे अब फिल्म की टोटल लेंथ 170.22 मिनट यानी 2 घंटे 50 मिनट और 22 सेकंड हो चुकी है. ‘कुली’ में रजनीकांत के अलावा सौबिन शाहिर, नागार्जुन, आमिर खान, सत्यराज, श्रुति हासन, उपेंद्र और फिलोमिन राज जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. ‘कुली’ 14 अगस्त को थिएटर्स में लग रही है. इसी दिन ऋतिक रोशन और Jr NTR की फिल्म ‘वॉर 2’ भी सिनेमाघरों में लगेगी.

वीडियो: रजीकांत की फिल्म 'कुली' रिलीज के पहले ही बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रही है

Advertisement