The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Imran Khan to make comeback with Jaane Tu Ya Jaane Na director Abbas Tyrewala

इमरान खान फैन्स के लिए खुशखबरी! 'जाने तू या जाने ना' डायरेक्टर के साथ करने जा रहे भारी कमबैक

इमरान खान ने ज़ीनत अमान की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट किया था. लिखा कि अगर उनके कमेंट को एक मिलियन लाइक मिले तो वो कमबैक करेंगे.

Advertisement
imran khan comeback film abbas tyrewala
इमरान खान की डेब्यू फिल्म 'जाने तू या जाने ना' को अब्बास टायरवाला ने ही बनाया था.
pic
यमन
25 अगस्त 2023 (Updated: 25 अगस्त 2023, 04:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Imran Khan के कमबैक को लेकर हवा बन रही है. सोशल मीडिया पर वो अपनी वापसी को लेकर टीज़ भी करते रहते हैं. ऐसे में उनके कमबैक प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इमरान फिल्म से नहीं बल्कि एक वेब सीरीज़ से अपना आठ साल का ब्रेक तोड़ने वले हैं. सिद्धार्थ रॉय कपूर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अभी ये प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है. साल 2023 के आखिरी महीनों में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,   

इमरान खान अभी एनर्जी से भरे हुए हैं. उनकी एक स्पाई एक्शन ड्रामा सीरीज़ को लेकर अब्बास टायरवाला से बातचीत भी चल रही है. इमरान ने अब्बास टायरवाला की फिल्म ‘जाने तू या जाने ना’ के साथ डेब्यू किया था. वो अपने करियर के इस नए फेज़ के लिए फिर से डायरेक्टर के साथ काम करने जा रहे हैं. वो दोनों बीते कुछ समय से इस प्रोजेक्ट पर चर्चा कर रहे हैं. चीज़ें आगे बढ़ रही हैं. सभी उम्मीदों के विपरीत इमरान फिर से चॉकलेट बॉय वाले रोल में नज़र नहीं आएंगे. वो यहां एक इंटेलिजेंस ऑफिसर बनेंगे, जो उनकी उम्र को सूट भी करता है. 

इमरान अपने इंस्टाग्राम पर बीते कुछ समय से वर्कआउट की फोटोज़ पोस्ट करते रहते हैं. बताया जा रहा है कि वो इसी प्रोजेक्ट की तैयारी में किया जा रहा है. ‘मैं हूं ना’ और ‘मकबूल’ जैसी फिल्में लिख चुके अब्बास टायरवाला इस शो के राइटर और शो-रनर होंगे. शो-रनर वो इंसान होता है जो किसी प्रोजेक्ट से शुरू से लेकर अंत तक जुड़ा हो. हर मेजर क्रिएटिव फैसले पर नज़र रखे. ये सीरीज़ एक स्पाई एक्शन ड्रामा होने वाली है. इमरान यहां जासूस बनेंगे.

imran khan
imran khan

इमरान खान ने ज़ीनत अमान की एक पोस्ट पर कमेंट किया था. कि अगर इस कमेंट को एक मिलियन लाइक मिलेंगे तो वो कमबैक करने को तैयार हैं. बेसिकली यहीं से उन्होंने अपना कमबैक टीज़ करना शुरू कर दिया था. पिछले कुछ समय से वो इंस्टाग्राम पर ज़्यादा एक्टिव भी हो गए हैं. ‘ब्रेक के बाद’ और ‘लक’ जैसी फिल्मों से पुराना ट्रिवीया और फोटोज़ शेयर करते हैं. उन्होंने हाल ही में कुछ स्टोरीज़ भी डाली. उनमें पहले ‘ब्रेक के बाद’ को मिले नेगेटिव रिव्यूज़ थे. उसके बाद लोगों ने कैसे उस पर प्यार बरसाया. इमरान ने लिखा कि वो अब तक सिर्फ नेगेटिव पक्ष पर ही ध्यान दे रहे थे. उन्होंने लोगों का नज़रिया अब समझा है. 

इंस्टाग्राम पर इमरान की फिल्मों की अलग कल्ट फॉलोइंग बन गई है. ‘ब्रेक के बाद’ और ‘आई हेट लव स्टोरीज़’ को सेलिब्रेट किया जाता है. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में बिल्कुल भी नहीं चली थीं. इमरान के जो फैन्स उनके कमबैक की मांग कर रहे थे, उन्हें जब पता चलेगा कि वो चॉकलेट बॉय नहीं मारधाड़ करने वाले जासूस बन रहे हैं, तो उनका रिएक्शन क्या होगा, ये समय के साथ ही पता चलेगा.               
 

वीडियो: कैंपियोनेस रीमेक सलमान खान ने डेट्स की वजह से छोड़ी 'कैंपियोनेस रीमेक', आमिर खान ने रणबीर कपूर को ऑफर कर दी

Advertisement