The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Hrithik Roshan meet and greet event has been slammed by fans for poor management

ऋतिक से मिलने के लिए 1.2 लाख रुपये खर्च किए, घंटों इतंज़ार किया, फिर एक्टर ने मिलने से मना कर दिया

Hrithik Roshan के अमेरिका टूर में पहुंचे लोगों ने आरोप लगाया कि स्टेज से बच्चों को धक्का दिया गया. उन्हें फोटो खिंचवाने तक का मौका नहीं मिला.

Advertisement
Hrithik Roshan
ऋतिक रोशन के इस टूर का नाम 'रंगोत्सव' है.
pic
मेघना
9 अप्रैल 2025 (Updated: 9 अप्रैल 2025, 04:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hrithik Roshan इन दिनों अमेरिका टूर पर हैं. यहां वो फैन्स के साथ मीट एंड ग्रीट इवेंट कर रहे हैं. यानी अपने फैन्स से मिल रहे हैं, उन्हें संबोधित कर रहे हैं. ऐसे ही एक इवेंट में शामिल होने वाले ऋतिक रोशन के एक फैन ने शो के ऑर्गनाइज़र्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं. फैन ने आरोप लगाया कि ऋतिक से मिलने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उन्होंने लाखों रुपये खर्च किए. मगर एक्टर ने उनसे मिलने से मना कर दिया.

दरअसल, अमेरिका के Dallas शहर में ऋतिक के इस फैन इवेंट को ऑर्गनाइज़ किया गया. इवेंट को सिंगर और एक्टर सोफी चौधरी होस्ट कर रही थीं. ऋतिक भी कोशिश कर रहे थे कि वो अपने डांस मूव्स और अपनी बातों से जनता को फुल एंटरटेन करें. मगर वहां मौजूद लोग शायद कुछ और चाहते थे. एक फैन ने आरोप लगाया कि 1.2 लाख रुपये खर्च करने के बाद, करीब दो घंटे ठंड में इंतज़ार करने के बाद, ऋतिक ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाने से मना कर दिया.

खुद को ऋतिक का फैन बताने वाले इस शख्स ने रेडिट पर लिखा,

''1500 डॉलर खर्च किए प्लस इवेंट के जनरल टिकट खरीदे ताकि ऋतिक रोशन से मिल सकें. मगर मुझे उनके साथ एक तस्वीर तक नहीं लेने दिया गया. ऋतिक से मिलने गई आधी पब्लिक को वापस भेज दिया गया जबकि हमने इसके लिए इतना पैसा खर्च किया था. हमने लाइन में दो घंटे इतना लंबा इंतज़ार किया ताकि वो हमें मना कर सकें?''

शो के मैनेजमेंट और ऑर्गनाइज़र्स पर बच्चों के साथ धक्का-मुक्की करने का भी आरोप लगा. कई लोगों ने इसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लिखा कि स्टेज से कई बच्चों को धक्का दिया गया. उन्हें ऋतिक रोशन से मिलने ही नहीं दिया गया. लोगों ने कहा कि ये बहुत अन-ऑर्गनाइज़्ड शो था. जिसमें जनता के प्रति कोई सम्मान नहीं दिखाया गया. जिन बच्चों ने ऋतिक के सामने परफॉर्म करने के लिए पैसे दिए थे. उन्हें स्टेज से धक्का दिया गया. उनके फेवरेट स्टार्स के साथ फोटो तक नहीं खिंचवाने दिया गया.

hrithik roshan
फैन मीट एंड ग्रीट इवेंट में ऋतिक, लोगों ने लगाए गंभीर आरोप

ख़ैर, ऋतिक की टीम और इस इवेंट के ऑर्गनाइज़र्स की तरफ से अब तक इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है. ऋतिक, 4 अप्रैल से 13 अप्रैल तक इस टूर पर हैं. उनका अगला मीट एंड ग्रीट इवेंट न्यू जर्सी में होने वाला है. इसके बाद शिकागो और फिर Bay Area. ऋतिक अपने करियर के 25 साल पूरे होने पर अपने फैन्स से मुलाकात कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म होने वाली है 'वॉर 2'. स्पाय यूनिवर्स की इस फिल्म में ऋतिक के साथ जूनियर NTR होंगे. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. इस पिक्चर से फारिग होने के बाद ऋतिक अपने सबसे फेमस फ्रेंचाइज़ 'कृष 4' पर काम शुरू करेंगे. जो उनकी पहली डायरेक्टोरियल फिल्म भी होगी. इस बार इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा.

वीडियो: सलमान खान और ऋतिक रोशन ने पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर किया

Advertisement