The Lallantop
Advertisement

ऋतिक-NTR की 'वॉर 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फोड़ डाला!

YRF स्पाय यूनिवर्स की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्मों में 'वॉर 2' तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

Advertisement
war 2 opening, hrithik roshan, jr ntr
अनुमान लगाया जा रहा था कि 'वॉर 2' को 35 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिलेगी. लेकिन ये उससे भी बड़े नंबर के साथ खुली है.
pic
यमन
15 अगस्त 2025 (Published: 01:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 अगस्त को Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की फिल्म War 2 रिलीज़ हुई. रिलीज़ से पहले फिल्म को लेकर तगड़ी हाइप नहीं बन रही थी. मेकर्स ने जितना भी प्रमोशनल मटीरियल उतारा, उससे जनता खुश नहीं थी. ऊपर से ये Rajinikanth की Coolie के साथ रिलीज़ हो रही थी. ऐसे में कहा जा रहा था कि ये बड़ी ओपनिंग हासिल नहीं करने वाली. खैर फिल्म रिलीज़ हुई और इसे ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला. लोगों ने खराब VFX और कमज़ोर राइटिंग के लिए फिल्म को ट्रोल किया. इन सभी बातों के बावजूद ‘वॉर 2’ को तगड़ी ओपनिंग मिली है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 52.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसका सबसे बड़ा हिस्सा हिन्दी बेल्ट से आया है. फिल्म ने हिन्दी मार्केट से 29 करोड़ रुपये छापे. वहीं तेलुगु पट्टी में 23.25 करोड़ रुपये की कमाई की.

‘वॉर 2’ को भले ही अच्छी ओपनिंग मिली, लेकिन फिर भी ये साल 2019 में आई ‘वॉर’ से पिछड़ गई. पिछली फिल्म ने अपने पहले दिन 53. 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बता दें कि ये दोनों फिल्में YRF Spy Universe का हिस्सा हैं. इस यूनिवर्स की फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ‘पठान’ के नाम पर है. दूसरे नंबर पर ‘वॉर’ है और तीसरे पायदान पर अब ‘वॉर 2’ पहुंच गई है. ओपनिंग के मामले में ‘वॉर 2’ ने पिछले साल आई ‘टाइगर 3’ को भी पीछे छोड़ा है. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी ‘टाइगर 3’ ने पहले दिन 44 करोड़ रुपये कमाए थे. ये दोनों ही फिल्में हॉलीडे रिलीज़ थीं.

‘वॉर 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नंबर भले ही दर्ज किया हो, लेकिन उसका वर्ड ऑफ माउथ पॉज़िटिव नहीं है. ऐसा ही कुछ साल पहले YRF की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के साथ भी हुआ था. अमिताभ बच्चन, आमिर खान और कटरीना कैफ जैसे स्टार्स के साथ बनाई गई इस फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन पहला वीकेंड खत्म होने तक ही फिल्म की हालत खराब हो गई थी. बाकी ‘वॉर 2’ की बात करें तो इसे अयान मुखर्जी ने बनाया है. ऋतिक, NTR और कियारा के अलावा अनिल कपूर और आशुतोष राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म के पोस्ट क्रेडिट सीन में बॉबी देओल को भी दिखाया गया. इस सीन के ज़रिए स्पाय यूनिवर्स की अगली फिल्म ‘अल्फा’ को टीज़ किया गया है. ‘अल्फा’ में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ एजेंट्स के रोल में नज़र आएंगी. शिव रवैल के निर्देशन में बनी ये फिल्म दिसम्बर 2025 में रिलीज़ होगी.                  


                 

वीडियो: 'वॉर 2' की एडवांस बुकिंग देख मेकर्स सिर पीट लेंगे!

Advertisement