The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Hrithik Roshan Jr NTR War 2 Collection Film witnesses drop of nearly 40%

रिकॉर्ड ओपनिंग के बाद 'वॉर 2' की कमाई में 40% का बड़ा ड्रॉप आया!

'वॉर 2' ने अनुमानित आंकड़े से बड़ी ओपनिंग हासिल की थी.

Advertisement
war 2 collection, hrithik roshan, jr ntr
अगले कुछ हफ्तों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज़ नहीं हो रही. इसका ये मतलब है कि ज़्यादातर स्क्रीन 'वॉर 2' और 'कुली' के पास ही रहेंगी.
pic
यमन
17 अगस्त 2025 (Published: 03:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 अगस्त को रिलीज़ हुई Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की War 2 को लेकर हाइप नहीं बनी हुई थी. इसलिए ट्रेड एक्स्पर्ट्स का अनुमान था कि फिल्म को 30 से 35 करोड़ रुपये के बीच की ओपनिंग मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म के टीज़र, गाने और ट्रेलर जनता को खास पसंद नहीं आए. फिर ‘वॉर 2’ रिलीज़ होती है और इन सभी अनुमानों को पलट के धर देती है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क का डेटा बताता है कि ‘वॉर 2’ को 52 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली. ये YRF Spy Universe की फिल्म थी. इससे पहले इस यूनिवर्स में सिर्फ ‘पठान’ और ‘वॉर’ को ही इससे बड़ी ओपनिंग मिली थी. उसके बाद आती है 15 अगस्त की छुट्टी. फिल्म इस दिन भी अपना मोमेंटम बरकरार रखती है और 57.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज करती है. कुलमिलाकर फिल्म को छुट्टी का पूरा फायदा मिला. लेकिन तीसरे दिन यानी 16 अगस्त को फिल्म की कमाई में बड़ा ड्रॉप आया. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने इस दिन 33.25 करोड़ रुपये कमाए. पिछले दिन के मुकाबले कमाई में करीब 42% की गिरावट हुई.

‘वॉर 2’ की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा हिंदी वर्ज़न से ही आ रहा है. मेकर्स तेलुगु मार्केट को भी टारगेट करना चाहते थे. इसी वजह से जूनियर NTR को कास्ट किया गया. लेकिन तीनों दिनों के आंकड़े देखें तो तेलुगु वर्ज़न, हिन्दी वाले से आधी कमाई भी नहीं कर पा रहा है. जबकि मेकर्स ने हैदराबाद में एक प्री-रिलीज़ इवेंट भी रखा, ताकि NTR की स्टार-पावर को भुना सकें. मगर उससे कुछ ज़्यादा फायदा होता हुआ नहीं दिख रहा. बाकी ‘वॉर 2’ को ‘कुली’ से क्लैश का नुकसान भी झेलना पड़ा. दूसरी ओर फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ भी अच्छा नहीं रहा. फिल्म देखने वाली जनता तारीफ करने की जगह इसे ट्रोल ही कर रही थी. लोग लिखने लगे कि मेकर्स ने इतनी कमज़ोर फिल्म बनाने के लिए इतना समय ले लिया.

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ पहला वीकेंड खत्म होने के बाद भी अगर ऑडियंस को थिएटर तक खींच ला पाती है, तो फिल्म एक अच्छा लाइफटाइम कलेक्शन दर्ज कर लेगी. उसकी वजह ये है कि अगले कुछ हफ्तों तक कोई बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में नहीं उतर रही है. ऐसे में ज़्यादातर स्क्रीन ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के पास ही रहेंगी. ‘वॉर 2’ को लेकर अगर ऑडियंस का नज़रिया पॉज़िटिव होता है, तो वही उसकी सबसे बड़ी मार्केटिंग होगी. बाकी ये फिल्म लंबी रेस का घोड़ा बनेगी या नहीं, इसका जवाब मंडे टेस्ट में मिलेगा. आमतौर पर छुट्टी की वजह से भी वीकेंड तक फिल्में अच्छी कमाई कर लेती हैं. लेकिन अगर पहला सोमवार आते ही जनता थिएटर्स से गायब हुई, तो फिल्म की हालत खराब हो जाती है. कोई फिल्म वाकई जनता को पसंद आ रही है या नहीं, उसका एक बड़ा पैमाना है कि वो पहले सोमवार को कितने टिकट बेच पाती है. ‘वॉर 2’ मंडे टेस्ट में कैसा परफॉर्म करती है, ये देखने लायक होगा.                            

वीडियो: इंडिया ही नहीं विदेशों में भी 'कुली' ने 'वॉर 2' को तगड़ा पछाड़ दिया!

Advertisement