महात्मा बुद्ध, जिन्हें आगे चलकर करोड़ों लोगों ने अपने जीवन में उतारा इनकेमध्यम-मार्ग के सिद्धांत ने दुनियाभर को सिंथेसिस का मूल सिखाया जब बुद्ध कामहापरिनिर्वाण हुआ तो उनकी अस्थियां उनसे जुड़े कुछ स्थानों पर रखी गई. इन्हीं मेंसे एक जगह भारत नेपाल सीमा पर है - पिपरहवा. आज पिपरहवा के स्तूप के अवशेष पूरीदुनिया से होते हुए 127 साल बाद भारत लौटे हैं. कौन ले गया था ये अवशेष? कैसे मिलेबुद्ध की विरासत के मनके? क्या है इनका ब्रिटिश और थाईलैंड कनेक्शन? और क्यों हमारीसाझी विरासत की धरोहर है बुद्ध के अस्थि कलश? जानने के लिए देखें तारीख का येएपिसोड.