The Lallantop
Advertisement

ऋतिक-Jr. NTR की 'वॉर 2' बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ देगी!

ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की 'वॉर 2', पहले दिन कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'जवान' को भी पछाड़ देगी?

Advertisement
war 2
ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की ये फिल्म 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली है.
pic
मेघना
11 जुलाई 2025 (Published: 03:57 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Hrithik Roshan और Jr. NTR की War 2 साल 2025 की कुछ महत्वकांक्षी फिल्मों में से एक है. YRF के स्पाय यूनिवर्स की इस फिल्म को लेकर जनता के बीच अच्छा-खासा बज़ है. इस साल 14 अगस्त को इसे ग्लोबली रिलीज़ किया जाना है. इसी फिल्म से पहली बार जूनियर NTR पहली बार बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. इसलिए हिंदी पट्टी के साथ-साथ तेलुगु जनता भी कतई उत्साहित है. इस फिल्म की डिमांड देखते हुए एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये पहले दिन ही बॉलीवुड के पिछले सभी बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है.

'वॉर 2' को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ये फुल फ्लेज्ड एक्शन फिल्म होने वाली है. फिल्म में जूनियर NTR और ऋतिक रोशन का तगड़ा फेसऑफ भी होगा. जिसके लिए जनता उत्साहित है. अब ट्रैक टॉलीवुड की रिपोर्ट के मुताबिक ये फिल्म ओपनिंग डे पर ही कमाई के पिछले सारे रिकॉर्ड्स को तहस नहस करने वाली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सबकुछ ठीक रहा तो 'वॉर 2' पहले दिन करीब 130 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेगी. जो एक बहुत बड़ा नंबर है.

सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं बल्कि ओवरसीज़ मार्केट में भी इसकी अच्छी खासी ओपनिंग पाने की भी उम्मीद है. बताया जा रहा है कि ये ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 175 करोड़ या उससे ज़्यादा की कमाई करेगी. अभी तक बॉलीवुड के इतिहास में किसी भी फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई नहीं की है. अगर 'वॉर 2' ऐसा करने में कामयाब हुई तो ये अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लेगी. बताया ये भी जा रहा है कि अकेले हिंदी और तेलुगु मार्केट से ही ये 100 करोड़ रुपये कमा सकती है.

बॉलीवुड में अभी तक की कुछ बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्मों के आंकड़ों को समझें तो -

जवान - 75 करोड़ रुपये 
पुष्पा 2.0 - 72 करोड़ रुपये 
एनिमल - 63.8 करोड़ रुपये 
पठान - 57 करोड़ रुपये 
स्त्री 2 - 55.4 करोड़ रुपये 
KGF 2 - 53.95 करोड़ रुपये 
वॉर - 53.3 करोड़ रुपये 
(ये सारे आंकड़े बॉलीवुड हंगामा से लिए गए हैं.)

वैसे 'वॉर 2' थिएटर्स में सिंगल रिलीज़ नहीं होगी. इसके साथ रजनीकांत और लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' भी इसी दिन रिलीज़ होने वाली है. अब देखना होगा किस फिल्म को इस क्लैश से नुकसान होता है. बाकी कुछ दिनों पहले रिपोर्ट आई थी कि इस बार फिल्म में ऋतिक रोशन का किरदार कबीर, विलन होगा. जिसे पकड़ने के लिए भारत सरकार  सबसे खूंखार एजेंट को भेजेगी. इस एजेंट का रोल जूनियर NTR ने निभाया है.

'वॉर 2' लगभग पूरी बनकर तैयार हो चुकी है. जो 14 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल है. कुछ दिन पहले फिल्म का टीज़र आया था. जिसे काफी पसंद किया गया. स्पाय यूनिवर्स में कई बड़ी फिल्में बन चुकी हैं. 'टाइगर...' फ्रेंचाइज़, 'वॉर' फ्रेंचाइज़, 'पठान'. अब 'वॉर 2' के बाद आलिया भट्ट की अल्फा आ रही है. जो स्पाय यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म होगी. इसके बाद 'टाइगर वर्सेज़ पठान' जाएगी. जिसमें शाहरुख-सलमान साथ आएंगे. 

वीडियो: वॉर 2 की भारी डिमांड, मेकर्स ने तेलगु राइट्स न बेचने का फैसला किया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement