ऑस्कर 2023 की किस नॉमिनेटेड कैटेगरी में दिखीं जैकलीन फर्नांडिस?
ऑस्कर 2023 में जैकलीन फर्नांडिस क्या करने गई थीं?

Oscars 2023 में इंडिया को तीन फिल्में रिप्रेज़ेंट कर रही थीं. All That Breathes, The Elephant Whisperers और RRR. इसके अलावा Deepika Padukone, RRR के गाने Naatu Naatu की परफॉरमेंस को स्टेज पर प्रेज़ेंट करने पहुंची थीं. इन लोगों के अलावा Jacqueline Fernandez भी ऑस्कर्स अवॉर्ड में नज़र आईं. इनफैक्ट 'नाटु नाटु' ने उनके ही गाने को हराकर अवॉर्ड जीता. ओरिजिनल सॉन्ग के नॉमिनेशन क्लिप में आप जैकलीन को देख सकते हैं-
# Jacqueline Fernandez का Oscars 2023 से क्या लेना-देना?
Tell It Like a Woman नाम की फिल्म बनी. इसमें एक गाना है अप्लॉज़ (Applause). अप्लॉज़' को 'नाटु नाटु', 'लिफ्ट मी अप', 'होल्ड माय हैंड' और 'दिस इज़ लाइफ' के साथ बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. जिस फिल्म का ये गाना है, उसमें जैकलीन दिखाई देती हैं.
अब आराम से सुनिए पूरा किस्सा. इटली, अमेरिका और जापान समेत कई देशों की महिला फिल्ममेकर्स ने मिलकर एक एंथोलॉजी फिल्म बनाई. किसी ने कॉमेडी, किसी ने डॉक्यू-ड्रामा, तो किसी ने एनिमेशन पिक्चर बनाई. कुल सात शॉर्ट फिल्में तैयार हुईं. इनके नाम हैं-
1. 'अनस्पोकन' (Unspoken), जिसे मारिया सोल टॉगनाज़ी ने डायरेक्ट किया.
2. 'लैगोनेग्रो' (Lagonegro), जिसे डायरेक्ट किया है लुशिया पुएंज़ो
3. एल्बोज़ डीप (Elbows Deep) को डायरेक्ट किया कैथरीन हार्डविक ने.
4. शेयरिंग अ राइड (Sharing a Ride) की डायरेक्टर हैं लीना यादव.
5. अ वीक इन माय लाइफ (A Week In My Life), जिसकी डायरेक्टर हैं मिपो-ओ.
6. पेप्सी एंड किम (Pepcy & Kim), जिसे डायरेक्ट किया ताराजी पी. हेंसन.
इन सभी फिल्मों की कहानियां एक-दूसरे से जुड़ती-टकराती रहती हैं. इन सबको मिलाकर एक फिल्म तैयार होती है, जिसका नाम है- 'टेल इट लाइक अ वुमन'. इसमें 'शेयरिंग अ राइड' नाम की जो फिल्म है, उसे 'पार्च्ड' फेम इंडियन फिल्ममेकर लीना यादव ने डायरेक्ट किया है. उनकी इस शॉर्ट फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और अंजलि लामा ने लीड रोल्स किए.
इस फिल्म की खासियत ये है कि इसे सिर्फ महिलाओं ने बनाया है. कैमरे के पीछे से लेकर कैमरे के सामने तक. इस फिल्म के लिए 13 बार की ऑस्कर नॉमिनी डिएन वॉरेन ने एक गाना लिखा. उसे सोफिया कार्सन ने गाया. इसका नाम है 'अप्लॉज़'. इस फिल्म के ट्रेलर में सभी फिल्मों की हीरोइनें नज़र आती हैं. 'अप्लॉज़' गाने से जैकलीन का यही कनेक्शन है.
तो बेसिकली गेम ये हुआ कि 'नाटु नाटु' ने जैकलीन फर्नांडिस के गाने को हराकर बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीत लिया.
वीडियो: 'नाटु नाटु' ने ऑस्कर 2023 में लेडी गागा और रिहाना जैसों को हराकर जीता अवॉर्ड