The Lallantop
Advertisement

क्या अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ फिल्म अनाउंस कर डाली?

Priyadarshan ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ये एक हॉरर फैंटेसी फिल्म होने वाली है.

Advertisement
akshay kumar priyadarshan
प्रियदर्शन ने कहा था कि ये 'भूल भुलैया' जैसी फिल्म नहीं होने वाली.
pic
यमन
7 सितंबर 2024 (Published: 06:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Akshay Kumar ने अपने सोशल मीडिया पर एक छोटा टीज़र शेयर किया. उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जानकारी वो अपने जन्मदिन यानी 09 सितंबर को देंगे. टीज़र में एक राक्षक रूपी मुखौटा नज़र आ रहा है. ये वीडियो आने के बाद लोग इसे Priyadarshan वाली फिल्म से जोड़ रहे हैं. लंबे समय से ये चर्चा चल रही है कि अक्षय कुमार और प्रियदर्शन फिर से साथ काम करने वाले हैं. दोनों ने ‘हेरा फेरी’, ‘भागम भाग’ और ‘गरम मसाला’ जैसी फिल्मों पर साथ काम किया है. पहले कहा जा रहा था कि अक्षय और प्रियदर्शन की ये फिल्म हॉरर-कॉमेडी होने वाली है.    

प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने ‘भूल भुलैया’ पर साथ काम किया था. उस फिल्म की थीम में भी हॉरर और कॉमेडी जैसे कीवर्ड कॉमन थे. कुछ महीने पहले एक इंटरव्यू में प्रियदर्शन से पूछा गया कि क्या ये फिल्म ‘भूल भुलैया’ से मिलती-जुलती है. इस पर उनका कहना था,

वो एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर थी. ये एक फैंटेसी फिल्म होगी. इस फिल्म को भारत के सबसे पुराने अंधविश्वास काला जादू के बैकड्रॉप पर बनाया जाएगा. अक्षय के साथ काम कर के हमेशा मज़ा आया है. उनके साथ पहली फिल्म से लेकर अब तक, सब कुछ अच्छा ही रहा है. वो इमोशन को बहुत अच्छे से संभालते हैं. उनके साथ काम करने के लिए मैं एक अच्छी कहानी के इंतज़ार में था, और अब आखिरकार वो होने जा रहा है.

2024 के शुरुआत में भी प्रियदर्शन ने इस फिल्म पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि अक्षय कुमार के साथ जो नई फिल्म बन रही है, उसके स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव किया जा रहा है. उन्होंने टाइम्स नाव के इंटरव्यू में कहा,

फिल्म का कॉन्सेप्ट शानदार है. लेकिन फिर भी मुझे लगा कि कुछ जगहों पर सुधार की गुंजाइश है. फिल्म को सुपरनैचुरल थ्रिलर कहा जा सकता है. जहां पर ऑडियंस आखिर तक इस बात में उलझी रहेगी कि भूत है या नहीं? ऐसा कुछ पहले कभी भी अक्षय कुमार या मैंने नहीं किया है.

07 सितंबर को रिलीज़ किए टीज़र को देखकर लग रहा है कि अक्षय कुमार इसी फिल्म की घोषणा करने वाले हैं. बता दें कि इस फिल्म से आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी और कीर्ति सुरेश के नाम भी जुड़े थे. हालांकि पूरी तस्वीर 09 सितंबर को ही साफ होने वाली है.  
 

वीडियो: अक्षय कुमार के साथ काम करेंगे 'पठान' वाले सिद्धार्थ आनंद! एक्शन फिल्म पर काम चालू

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement