मैं शीशे के सामने खुद को थप्पड़ मारता हूं - गोविंदा
गोविंदा ने कहा कि वो ऐसा रोल करना चाहते हैं जैसा उन्होंने पहले किया है, उनको ऑफर होने वाला रोल उस लेवल का ही होना चाहिए. गोविंदा ने ये भी बताया कि उन्होंने 100 करोड़ की फिल्म का ऑफर भी ठुकरा दिया था.

बीते कुछ सालों से गोविंदा बड़े पर्दे से दूर हैं. मगर अपने बयानों की वजह से हमेशा खबरों में बने रहते हैं. रिसेंटली फिल्मी पर्दे पर कमबैक करने को लेकर उन्होंने बात की. गणेश चतुर्थी के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए गोविंदा ने बताया कि बीते साल उन्हें 100 करोड़ रुपए की फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया.
गणेश चतुर्थी मनाने के बाद गोविंदा ने मीडिया से इंटरैक्शन किया. जब उनसे पूछा गया कि वो बड़े पर्दे पर कब दिखाई देंगे. तो गोविंदा बोले,
''मैं काम को आसानी से एक्सेप्ट नहीं करता. मगर जो लोग सोचते हैं कि मुझे काम नहीं मिल रहा मैं उन्हें ये बताना चाहता हूं कि मुझपर बप्पा की कृपा बरस रही है. मैंने पिछले साल ही 100 करोड़ के प्रोजेक्ट को छोड़ा है.''
गोविंदा ने जोड़ा,
''मैं शीशे के सामने खड़े होकर खुद को थप्पड़ मारता हूं कि मैं कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं कर रहा. वो (मेकर्स) मुझे बहुत सारा पैसा ऑफर कर रहे थे लेकिन मैं कोई भी रैंडम रोल नहीं करना चाहता. मैं कुछ ऐसा रोल चाहता हूं जो मैंने पहले किया हो. उस लेवल का कुछ करना चाहता हूं.''
बीते दिनों 'गदर 2' के प्रमोशन के दौरान अमीषा पटेल ने बताया था कि अनिल शर्मा पहली वाली 'गदर' में गोविंदा और ममता कुलकर्णी को लेना चाहते थे. मगर बाद में सनी देओल और उन्हें कास्ट किया गया. अमीषा ने कहा था,
''मुझे सकीना के रोल में ज़ी ने कास्ट किया था अनिल शर्मा ने नहीं. मेरे लिए 'गदर' हमेशा से सिर्फ सनी देओल और ज़ी थे. अनिल शर्मा तो ममता कुलकर्णी और तारा सिंह के रोल के लिए गोविंदा को चाहते थे. मगर ज़ी ने सनी देओल और मुझे फिल्म में कास्ट किया.''
खैर, गोविंदा पर लौटते हैं. आखिरी बार गोविंदा साल 2019 में आई मूवी 'रंगीला राजा' में नज़र आए थे. जिसमें उनका डबल रोल था. मगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ अच्छा नहीं कर पाई. 2021 में भी गोविंदा की एक फिल्म आने वाली थी जिसका नाम था 'बंदा ये बिंदास है' लेकिन लीगल वजहों से इस फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया.