The Lallantop
Advertisement

'गदर 2' के नए टीज़र को लेकर क्या बड़ा अपडेट आया है?

मेकर्स ने ओरिजनल फिल्म से एक पॉपुलर गाने को भी 'गदर 2' में रखा है.

Advertisement
gadar 2 new teaser ameesah patel sunny deol
'गदर 2' के पहले टीज़र में सनी का किरदार किसी की कब्र के पास बैठा दिखता है. कई लोगों ने लिखा कि वो सकीना की कब्र है.
pic
यमन
22 जून 2023 (Updated: 22 जून 2023, 05:37 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीती 12 जून को Sunny Deol और Ameesha Patel की फिल्म Gadar 2 का पहला टीज़र रिलीज़ हुआ था. हम तारा सिंह को पाकिस्तान में पाते हैं. साल है 1971. ‘क्रश इंडिया मूवमेंट’ चल रहा है. तारा हाथ में पहिया उठाकर प्रदर्शन करने वालों से दो-दो हाथ कर रहा है. टीज़र इस लाउड नोट पर खत्म नहीं होता. अंत में तारा आंखों में आंसू भरे किसी की कब्र के पास बैठा दिखता है. बैकग्राउंड में ‘ओ घर आजा परदेसी’ सुनाई पड़ता है. लोगों को ये हिस्सा देखकर लगा कि अमीषा पटेल के किरदार सकीना की डेथ हो गई है. तारा उसी की कब्र के पास बैठा है. मगर सच ये नहीं. मेकर्स ने सकीना को पहले टीज़र में छिपाकर रखा क्योंकि उनके दूसरे प्लान हैं. वो ‘गदर 2’ के नए टीज़र के केंद्र में सकीना को ही रखेंगे. 

फिल्म से जुड़े किसी करीबी शख्स ने बॉलीवुड हंगामा से बात की. ‘गदर 2’ के दूसरे टीज़र को लेकर बताया,

‘गदर 2’ का दूसरा टीज़र देखने में बहुत आकर्षक होगा. इसमें फैन्स को तारा और सकीना की जोड़ी एक-साथ देखने को मिलेगी, जिसका वो लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. मेकर्स इसे जल्दी ही रिलीज़ करने वाले हैं. 

‘गदर 2’ को लेकर समय-समय पर अपडेट आते रहे हैं. उनमें से एक ये था कि मेकर्स पहले पार्ट के गानों को फिर से भुनाएंगे. 15 जून 2001 की आई ‘गदर’ के गानों ने खूब रौला काटा था. फिर चाहे वो ‘मैं निकला गड्डी लेके’ हो, ‘उड़ जा काले कावां’ हो या फिर ‘मुसाफिर जाने वाले’ हो. इन गानों ने फिल्म को लोगों तक पहुंचाने का काम किया. मेकर्स जानते हैं कि ‘गदर 2’ के लिए नॉस्टैल्जिया कितना मायने रखता है. इसी महीने ‘गदर’ को भी फिर से रिलीज़ किया था और दर्शकों ने धुआं उठा दिया. सोशल मीडिया पर वीडियो चले जहां लोग सिनेमाघरों में झूमते नज़र आ रहे थे. खैर इसी याद, इसी नॉस्टैल्जिया को मेकर्स दूसरे पार्ट में भी रखना चाहते हैं. उसी के चलते ओरिजनल फिल्म से ‘उड़ जा काले कावां’ दूसरे पार्ट में भी सुनाई देगा. 

‘गदर 2’ 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में उतरने वाली है. उसका क्लैश ‘एनिमल’ और OMG 2 से होने वाला है. मेकर्स इस भिड़ंत को हल्के में नहीं ले रहे. अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है. पहले ‘गदर’ को रीमास्टर कर के रिलीज़ किया गया. फिर ‘गदर 2’ का टीज़र आया. अब नया टीज़र आएगा. उसके साथ ही तारा सिंह और सकीना के कैरेक्टर पोस्टर भी उतारे जाएंगे. बता दें कि ‘गदर 2’ की कहानी 1971 के लाहौर शहर में घटेगी. तारा वहां कैसे पहुंचता है, इस पर कोई आधिकारिक डिटेल बाहर नहीं आई है.

वीडियो: सनी देओल की गदर 2 में मेकर्स पुरानी फिल्म के म्यूजिक को भुनाना चाह रहे हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement