The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • From Salman Kunal Kamra to Govinda Krushna to Karan Johar Kettan Singh, when celebs got angry with comedians

सलमान, आशुतोष, करण, गोविंदा - जब जोक से नाराज स्टार्स पब्लिक में भड़क गए

Karan Johar हाल में Kettan Singh की mimicry से चिढ़ गए थे. इंस्टा पोस्ट लिखकर गुस्सा ज़ाहिर भी किया. लेकिन ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी सेलेब्स जोक्स से गुस्सा होते रहे हैं, चाहे Salman Khan हों, Govinda हों, या Priyanka Chopra हों.

Advertisement
From Salman Kunal Kamra to Govinda Krushna to Karan Johar Kettan Singh, when celebs got angry with comedians
आशुतोष गोवारिकर ने तो चलते अवॉर्ड फंक्शन में अपना गुस्सा ज़ाहिर किया था और पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शॉक्ड रह गई थी.
pic
खुशी
13 मई 2024 (Updated: 13 मई 2024, 06:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

(1) केतन सिंह की भद्दी मिमिक्री से चिढ़े करण जौहर 

करण जौहर (Karan Johar) आमतौर पर इंटरनेट ट्रोलिंग की फिक्र नहीं करते, लेकिन हाल ही में वे स्टैंड अप कॉमेडियन केतन सिंह (Comedian Kettan Singh) से नाराज हो गए. केतन कौन? वे "द कपिल शर्मा शो" (The Kapil Sharma Show) में नज़र आ चुके हैं. फिलहाल वे कॉमेडी शो "मैडनेस मचाएंगे, इंडिया को हंसाएंगे" (Madness Machayenge, India Ko Hasayenge) में दिख रहे हैं. उन्होंने पंकज त्रिपाठी, रणबीर कपूर, फरहान अख़्तर और करण जौहर की मिमिक्री से सुर्खियां बटोरी हैं. इसी शो में उन्होंने "Koffee With Karan" के होस्ट करण का स्पूफ इन्वेंट किया. हाल ही में करण जौहर इस पर नाराज़ हुए. 

उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में नाराजगी भरा ख़त लिखा -
"मैं अपनी मां के साथ टीवी देख रहा था. तभी एक चैनल पर एक टीवी शो का प्रोमो दिखाया गया. इसमें एक कॉमेडियन मुझे  "पुअर टेस्ट" (गंदे तरीके से) में मिमिक कर रहा था. मैं ट्रोलर्स और इंटरनेट पर बैठे बेनाम लोगों से ये उम्मीद कर सकता हूं, लेकिन अगर 25 साल काम के बाद भी आपकी अपनी इंडस्ट्री के लोग आपकी इस तरह बेइज़्ज़ती करते हैं तो ये आज के दौर और हम लोगों के बारे में बहुत कुछ कहता है. अब तो मुझे गुस्सा भी नहीं आता, बस बुरा फ़ील होता है ऐसे लोगों के लिए." 


इस पोस्ट में उन्होंने कॉमेडियन का नाम नहीं लिखा था. पर उनका इशारा केतन सिंह की तरफ ही था. एकता कपूर ने भी इस कॉमेडी को "भद्दी कॉमेडी" कहा. इसमें लेटेस्ट ये है कि केतन एक इंटरव्यू में माफी मांग चुके हैं.  
 


(2) जब गोविंदा ने कहा, कृष्णा की कॉमेडी इंसल्ट करने वाली

ये मामला गोविंदा (Govinda) और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक (comedian Krushna Abhishek) का है. इनकी लड़ाई 2016 से चल रही है. कृष्णा के एक मज़ाक ने दोनों के रिश्ते में खटास पैदा कर दी थी. एक कॉमेडी शो में कृष्णा ने जोक किया था कि "मैंने गोविंदा को अपना मामा रखा हुआ है." इससे गोविंदा खासे नाराज हुए. उन्होंने कहा कि उन्हें कृष्णा की कॉमेडी पसंद नहीं आती. कृष्णा कॉमेडी नहीं बल्कि दूसरों की इंसल्ट करता है. वो ऐसी कॉमेडी करके पैसे कमा रहा है. वो सलमान और शाहरुख को भी रोस्ट करता है लेकिन अदब से. जिन लोगों का वक्त अच्छा चल रहा होता है वो उनको रिस्पेक्ट करता है और कलाकार की कलाकारी को नहीं.

कृष्णा ने कहा कि इस जोक को लेकर वे अपने मामा से बात कर चुके हैं और बता चुके हैं कि इसमें अपमानजनक कुछ भी नहीं है, बल्कि ये गोविंदा का दर्जा ऊंचा ही करता है. कृष्णा गोविंदा से इस बात को लेकर नाराज थे कि जब वे किसी प्रमोशन के सिलसिले में रिएलिटी शोज़ में जा रहे थे तब बुलाने पर भी कलर्स पर कृष्णा के शो "कॉमेडी नाइट्स लाइव" में नहीं गए और विरोधी चैनल पर कपिल शर्मा के शो में गए. ख़ैर, इसके बाद गोविंदा और कृष्णा, दोनों ने कई इंटरव्यूज़ दिए और एक दूसरे के बारे में काफी कुछ कहा. और सारी लड़ाई पब्लिक हो गई. 

लेटेस्ट ये है कि कृष्णा की बहन आरती की शादी के हालिया इवेंट में गोविंदा पहुंचे थे. उन्हें आशीर्वाद दिया. कृष्णा ने खुश होकर कहा कि मामा आए हैं ये खुशी की बात है.

(3) प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकी कॉमेडियन को सबक सिखाया 

ये मामला दो साल पहले का है. हॉलीवुड की जानी मानी कॉमेडियन हैं रोज़ेन ओ'डोनेल. जिन्हें रोज़ी ओ'डोनेल (Rosie o' Donnell ) भी कहा जाता है. 2022 की बात है. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र एक वीडियो में किया. उन्होंने कहा कि वे निक जोनस और प्रियंका से मिलीं, और उन्हें लगा कि प्रियंका चोपड़ा, लेखक दीपक चोपड़ा की बेटी हैं. इसमें उन्होंने मज़ाक में प्रियंका को 'निक जोनस' की पत्नी', 'कोई चोपड़ा' और 'चोपड़ा वाइफ' कहा. ये वीडियो वायरल हुआ. काफी ट्रोलिंग भी हुई. इस पर प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर रोज़ी को पाठ पढ़ाया. 

प्रियंका ने कहा, माफी मांगने से पहले उनका नाम गूगल ज़रूर कर लें और एक बार जान लें कि वे कौन हैं. ज़ाहिर है प्रियंका का इशारा, अपने लंबे चौड़े बॉलीवुड करियर और सेलेब्रिटी स्टेटस को लेकर था जिससे रोज़ी या उन जैसे हॉलीवुड के लोग शायद वाकिफ नहीं हैं. न सिर्फ वे भारत और एशिया में बड़ी स्टार हैं, बल्कि हॉलीवुड में भी उनका मुकम्मल करियर है. प्रियंका के पोस्ट के बाद रोज़ी ने एक और वीडियो डाला. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा, "सॉरी मैं कभी-कभी गड़बड़ कर देती हूं. इसके लिए माफी भी मांगती हूं."

 

(4) सलमान ख़ान और कुणाल कामरा का मामला 

कुछ दिन पहले ये ख़बर थी कि सलमान खान (Salman Khan) ने कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) पर मानहानि का केस किया है. हालांकि ये बात सच नहीं थी. मुद्दा ये था कि कुणाल कामरा ने अपने एक स्टैंडअप में सलमान का खूब मज़ाक उड़ाया. उन्होंने सलमान के हाव-भाव से लेकर काले हिरण के शिकार वाले 1998 के केस और 2002 के हिट-एंड-रन केस पर जोक किया. उन्होंने सलमान के बिग बॉस होस्ट करने के तरीके पर भी मसखरी की. 

इस बात ने सलमान की टीम को रिएक्ट करने के लिए मजबूर कर दिया. उनकी तरफ से कहा गया कि “अगर हर गाली देने वाले पर केस करते रहे तो अदालत के चक्कर ही लगाते रह जाएंगे. लोग अकसर उनका (सलमान का) नाम लेकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते हैं. सलमान के पिता सलीम खान उन्हें ऐसी चीजों पर ध्यान न देने की सलाह देते हैं.”

सलमान के फैंस ने कुणाल को ट्रोल किया लेकिन उन्होंने अपने जोक्स के लिए माफी नहीं मांगी. बल्कि उन्होंने तीखा कमेंट किया, "मैं न ही उड़ती हुई चिड़िया हूं, न ही फुटपाथ हूं, और न ही मैं अपने जोक्स के लिए माफी मांगता हूं."

(5) चलते अवॉर्ड शो में आशुतोष गोवारिकर ने साजिद को कहा - "शटअप" 

ये घटना 2009 की है. Star Screen awards की शाम थी. डायरेक्टर-कॉमेडियन साजिद ख़ान (Sajid Khan)  इसे होस्ट कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने हरमन बवेजा की ऐक्टिंग का मज़ाक उड़ाया, और इस पर आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) भड़क पड़े. दरअसल आशुतोष उस समय "वॉट्स योर राशी" नाम की फ़िल्म डायरेक्ट कर रहे थे, जिसमें हरमन लीड रोल में थे. आशुतोष को उनकी फ़िल्म "जोधा अकबर" (Jodha Akbar) के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था. 

जब वो अवॉर्ड लेने स्टेज पर गए तो स्पीच छोड़कर अपना गुस्सा ज़ाहिर करते हुए बोले, "मुझे एक बात पसंद नहीं है कि इस तरह की अवॉर्ड नाइट्स में फ़िल्म इंडस्ट्री के लोगों का मज़ाक उड़ाया जाता है. मुझे लगता है कि इस तरह का मज़ाक उड़ाना अवॉर्ड का मज़ाक उड़ाना है. मुझे नहीं लगता कि इस तरह का मखौल उड़ाकर हम कोई अच्छी मिसाल कायम कर रहे हैं. कहने को मैं भी कुछ भी कह सकता हूं. मैं भी कुछ भी मज़ाक कर सकता हूं."

उनकी बात सुनकर सब हक्के बक्के रह गए. ख़ासकर साजिद. साजिद ने बीच में आशुतोष को जवाब देने की कोशिश भी की. जिस पर आशुतोष और भड़क गए और उन्हें भरी फ़िल्म इंडस्ट्री के सामने "शटअप" बोला. इस पर साजिद ने कहा, "सबके अपने विचार हो सकते हैं लेकिन मैं साजिद ख़ान हूं और मेरा काम है लोगों का मनोरंजन करना. कोई भी मुझे चुप नहीं करा सकता."

वीडियो: Cannes के लिए चुनी गई ईरानी फिल्म के डायरेक्टर को क्यों दी जा रही कोड़े और आठ साल जेल की सजा?

Advertisement