The Lallantop
Advertisement

मेरी मूवी लिस्टः ग़ैर-हिंदी भाषाओं की ये 5 लव स्टोरीज देखिए, जी उठेंगे

हमारी मूवी रेकमेंडेशन सीरीज़ में आज शक्ति बता रहे हैं अपनी पसंद का सिनेमा. प्यार वाला.

Advertisement
Img The Lallantop
साउथ की ये प्रेम कहानियां देखी जानी चाहिए.
pic
शक्ति
2 अप्रैल 2020 (Updated: 2 अप्रैल 2020, 07:19 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कब तक सू्र्यवंशम के हीरा ठाकुर को बार-बार जहरीली खीर खाते देखेंगे? और कब तक नायक के शिवाजी को एक दिन का सीएम बनने का चैलेंज पूरा करते देखेंगे? आगे बढ़िए. ये पांच फ़िल्में देखिए. बॉलीवुड के बाहर की 5 मीठी प्रेम कहानियां. नॉन हिंदी हैं. लेकिन कुछ डब्ड हिंदी में उपलब्ध हैं. कुछ सबटाइटल्स के साथ. जैसे भी हैं, कमाल की फिल्में हैं. ऐसा मेरा मानना है. आप भी देखें और तय करें. हाज़िर है मेरी मूवी रेकमेंडेशन. Movie Recommendation Series The Lallantop Meri Movie List1. प्रेमम (मलयालम, 2015) यह कहानी जॉर्ज और उसके प्रेम में पड़ने के बारे में है. सबसे पहले स्कूल वाले दिनों में उसे मैरी से प्यार होता है. लेकिन मैरी के पिता के डर से जॉर्ज कह नहीं पाता. फिर जॉर्ज कॉलेज चला जाता है. यहां पर उसे मलर से प्यार हो जाता है. जो कॉलेज में लेक्चरर है. मलर को भी जॉर्ज से प्यार हो जाता है. तभी कहानी नें ट्विस्ट आता है. मलर का एक्सीडेंट हो जाता है. उसकी नौकरी छूट जाती है. जॉर्ज उससे मिलने घर जाता है लेकिन मलर उसे नहीं पहचानती. जॉर्ज का दूसरा प्यार भी अधूरा रह जाता है. कहानी 10 साल आगे बढ़ती है. जॉर्ज अब एक कैफे का मालिक है. यहां उसकी मुलाकात सेलीन से होती है. सेलीन उसे अच्छी लगती है. लेकिन सेलीन की शादी किसी और से होने वाली है. आगे क्या होता है. इसके लिए फिल्म देखिए. कहानी का अंत बड़ा दिलचस्प है. डायरेक्टर: एल्फॉन्ज़ पुतरन कहां देखें: हॉटस्टार पर. इसे बिना प्रीमियम या वीआईपी अकाउंट के भी देख सकते है.
2. ओ कादल कनमनि (तमिल, 2015) कहानी ऐसी है कि आदित्य नाम का लड़का है. वीडियो गेम बनाता है. एक दिन उसे तारा मिलती है. दोनों प्यार में पड़ जाते हैं. लेकिन शादी नहीं करने का फैसला करते हैं. दोनों वादा करते हैं कि जब तक ठीक लगेगा साथ रहेंगे और फिर करियर बनाने के लिए अपना-अपना रास्ता चुन लेंगे. लेकिन अपने मकान मालिक और उनकी पत्नी के रिश्ते को देखकर दोनों का मन बदलता है. डायरेक्टर: मणिरत्नम. साल 2017 में आई 'ओके जानू' इसी फिल्म की रीमेक थी. मूल फिल्म में दुलकर सलमान, नित्या मेनन. प्रकाश राज और लीला सैमसन मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहां देखें: हॉटस्टार पर. बिना प्रीमियम या वीआईपी अकाउंट के भी देख सकते है.
3. मरयन (तमिल, 2013) ये कहानी शुरू होती है मरयन से. नाम का मतलब - कभी न मरने वाला. मछली पकड़ने का काम करता है. समंदर का बादशाह है. उसी के गांव में एक लड़की है पनी. वो उससे प्यार करती है. लेकिन मरयन भाव खाता है. पर बाद में वो भी पनी पर फिदा हो जाता है. दोनों की लव स्टोरी पूरी होने को होती है कि समंदर में तूफान आता है. अब मरयन को पैसे कमाने के लिए सूडान जाना पड़ता है. चार साल रहने के बाद वापसी वाले दिन आतंकी उसका अपहरण कर लेते हैं. अब क्या वो इस संकट से निकल पाता है और पनी से कभी मिल पाता है, ये आगे मालूम चलता है. डायरेक्टर: भारत बाला. इस फिल्म में धनुष और पार्वती लीड रोल में हैं. पार्वती वही 'करीब करीब सिंगल' मूवी वाली. कहां देखें: यूट्यूब पर यहां हिंदी में.
4. डियर कॉमरेड (तेलुगु, 2019) बॉबी और लिली की कहानी. लिली क्रिकेटर है. देश के लिए खेलना चाहती है. बॉबी जब उससे प्यार का इज़हार करता है तो वो मना करती है. हैदराबाद चली जाती है. फिर बॉबी उसके पास जाता है. लिली को बॉबी से प्यार का अहसास होता है. लेकिन बॉबी को गुस्सा बहुत आता है. इसी के चलते लिली उससे दूर हो जाती है. आगे बॉबी अपने काम में खो जाता है. कई साल बाद जब लिली से मिलता है तो उसका क्रिकेट छूट चुका होता है. बॉबी इसकी वजह पता लगाता है. और फिर कैसे कहानी अंज़ाम तक पहुंचती है, यह देखने लायक है. डायरेक्टर: भारत कम्मा. इस फ़िल्म में विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. 'अर्जुन रेड्डी' की तरह विजय यहां भी गुस्सैल युवक बने हैं. लेकिन कहानी में उसका कैरेक्टर प्रेमिका पर इच्छाएं थोपता नहीं है. कहां देखें: अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
5. काटरु वेलीयिडई (तमिल, 2017) भारतीय वायुसेना का स्क्वॉड्रन लीडर है वरुण. श्रीनगर में उसका एक्सीडेंट हो जाता है. डॉक्टर होती है लीला. वो उसका इलाज करती है. उसे ठीक करती है. दोनों में प्यार हो जाता है. दीवानों वाला. ये साल है 1999. कारगिल का युद्ध छिड़ा है. वरुण को युद्ध में जाना पड़ता है. वहां उसका प्लेन पाकिस्तान में गिर जाता है. उसे बंदी बना लिया जाता है. बंदी रहते हुए उसे लीला के साथ बिताए अपने दिन याद आते हैं. क्या वो कभी वहां से छूट पाता है और लीला से फिर मिल पाता है ये आगे दिखता है. डायरेक्टर: मणिरत्नम. यही वो फिल्म है जिसके सलाहकर थे एयर मार्शल एस. वर्धमान. ये बड़ा विचित्र संयोग था कि बाद में इसी फिल्म की कहानी माफिक उनके बेटे विंग कमांडर अभिनंदन का प्लेन भी पाकिस्तान में क्रैश हुआ और उनको बंदी बना लिया गया. कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो पर.
Cinema Video : वो 8 जबरदस्त कॉमेडी फिल्म जिन्हें आप घर पर ऑनलाइन देख सकते हैं

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement