'बिग बॉस' फेम एक्टर करणवीर वोहरा पर धोखाधड़ी का केस, पैसे मांगने पर गोली मारने की धमकी का आरोप
एक्टर करणवीर बोहरा पर हुआ करोड़ों रुपए की चीटिंग का केस. 40 वर्षीय महिला का दावा पैसे मांगने पर की बद्तमीज़ी और धमकी भी दी.

मशहूर टीवी एक्टर करणवीर बोहरा पर एक महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. उन महिला का दावा है कि करणवीर ने उनसे 1.99 करोड़ रुपए उधार लिए थे. उन्होंने वादा किया था कि वो ये रकम 2.5 फीसदी ब्याज के साथ वापस करेंगे. मगर वो पूरे पैसे वापस करने से इन्कार कर रहे हैं. जब उन्होंने पैसे वापस करने का दबाव बनाया, तो करणवीर ने उनके साथ बद्तमीज़ी की और शूट करने की धमकी दे डाली. उनकी इन हरकतों से आजिज आकर 40 वर्षीय महिला ने करणवीर समेत 6 लोगों पर चीटिंग केस दर्ज करवा दिया है.
उन महिला ने पुलिस को बताया कि एक्टर करणवीर बोहरा ने 1.99 करोड़ रुपए उधार लिए थे. वादा था कि करणीवर ये रकम 2.5 परसेंट इंट्रेस्ट के साथ वापस करेंगे. मगर उन्होंने सिर्फ 1 करोड़ रुपए वापस किए. बाकी पैसे लौटाने में ना-नुकर कर रहे हैं. उन महिला का दावा है कि जब उन्होंने करण और उनकी पत्नी तीजे सिद्धू से पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने उनसे बदसलूकी करनी शुरू कर दी. यहां तक कि पति-पत्नी ने उन्हें शूट करने यानी गोली मारने की धमकी तक दे डाली. उनकी शिकायत पर मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में करण और तीजे के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है.
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. करणवीर और तीजे समेत सभी 6 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है.
करणवीर बोहरा ने अपने करियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू की थी. 1990 में आई संजय दत्त और किमी काटकर स्टारर फिल्म 'तेजा' में करण ने संजय दत्त के बचपन का रोल किया था. 1999 में उन्होंने 'जस्ट मोहब्बत' नाम के टीवी शो से अपना अडल्ट एक्टिंग करियर शुरू किया. फिर CID जैसे पॉपुलर शो पर बी.पी. सिंह के असिस्टेंट के तौर पर काम करने लगे. आगे उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कुसुम', 'शरारत' और 'कसौटी ज़िंदगी के' जैसे पॉपुलर शोज़ में काम किया.
मगर करणवीर को पॉपुलैरिटी मिली रियलिटी शोज़ से. वो 'झलक दिखला जा 5', 'नच बलिए 7', 'बिग बॉस 12' जैसे शोज़ में कंटेस्टेंट के तौर पर दिखाई दिए. टीवी के अलावा करणवीर ने 'किस्मत कनेक्शन', 'लव यू सोनिए', 'पटेल की पंजाबी शादी' और 'हमें तुमसे प्यार कितना' जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की.
पैसे न होने की वजह से टीवी एक्टर को छोड़ना पड़ा हॉस्पिटल