The Lallantop
Advertisement

मूवी रिव्यू सली: पानी पर उतरे हवाई जहाज की तालियां पीटने वाली कहानी

सली के डायरेक्टर हैं क्लिंट ईस्टवुड. ये जनाब एक महंगी वाइन की तरह हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
केतन बुकरैत
9 सितंबर 2016 (Updated: 8 सितंबर 2016, 03:49 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
साल 2009. 9 जनवरी. फ्लाइट 1549 न्यूयॉर्क के लागार्डिया एयरपोर्ट से उड़ी. रास्ते में कुछ चिड़ियों के उस प्लेन से टकरा जाने की वजह से उसके दोनों इंजन बंद पड़ गए. पायलट के पास कोई चारा नहीं था. बीच हवा में प्लेन बंद हो गया था. प्लेन को पास के किसी भी एयरपोर्ट  पर उतारने भर का भी टाइम नहीं था. ऐसे में पायलट ने उसे उतारा हडसन नदी में. हां! बीचो-बीच नदी में. पायलट का नाम था कैप्टन चेस्ली बी 'सली' सलेनबर्गर और उनके साथी फर्स्ट ऑफिसर जेफ्री बी स्काइल्स.
फ्लाइट के हडसन नदी में उतरने की तस्वीर
फ्लाइट के हडसन नदी में उतरने की तस्वीर

फ़िल्म सली. यानी फ्लाइट 1549 के पायलट सलेनबर्गर और उस फ्लाइट के साथ हुए हादसे और बाद के इन्वेस्टिगेशन की कहानी. कहानी पूरी तरह से उसी एक घटना पर आधारित है. और जहां तक हो सका है, फिल्म को ज़्यादा से ज़्यादा रियल रखा गया है. कोई ड्रामा नहीं. कोई गाना नहीं. कोई पेड़ के इर्द-गिर्द नाचना नहीं. फिल्म मुद्दे से शुरू हुई और मुद्दे पर खतम.
सली के डायरेक्टर हैं क्लिंट ईस्टवुड. ये जनाब एक महंगी वाइन की तरह हैं. ज्यों-ज्यों उम्र बढ़ती जा रही है, स्वाद निखरता जा रहा है. सभी डायरेक्टर्स का अपना एक स्टाइल है. अपनी एक फ़ील्ड है. अपना जॉनर है. वो अपनी ही तरह से फ़िल्म बनाते हैं. वही करते हैं जो वो करना चाहते हैं. ईस्टवुड ऑडियंस को जानते हैं. उन्हें पहचानते हैं. उन्होंने उनके ही हिसाब से फिल्म बनाई है. वो देखने वाले की नब्ज़ टटोल चुके हैं. और उन्हें मालूम है कि खाने वाला सब्जी में कितना मसाला चाहता है और कितना तेल. फ्लैग्स ऑफ़ अवर फ़ादर्स, चेंजलिंग, इनविक्टस, जे एड्गर, अमेरिकन स्नाइपर इन्हीं की बनाई फ़िल्म हैं. फ़िल्म में सली का रोल प्ले किया है टॉम हैंक्स ने. टॉम हैंक्स को आसान भाषा में समझना हो तो ये समझ लें कि ये जब पैदा हुए थे तो भी ऐक्टिंग ही कर रहे थे. और वही आज तक करते हुए आ रहे हैं. कॉकपिट में और हैंक्स के साथी बने हैं एरॉन एकहार्ट. ये वही हैं जिनका द डार्क नाइट में आधा मुंह जल गया था.
Clint Eastwood, Tom Hanks, Aaron Eckhart
Clint Eastwood, Tom Hanks, Aaron Eckhart

फ़िल्म न केवल एक पायलट की कहानी एक घटना/दुर्घटना के थ्रू बताती है बल्कि ये कई ह्यूमन एंगल्स को भी छूती हुई जाती है. बल्कि छूती नहीं, उनसे मिलती है, पुचकारती है, वक़्त बिताती है और फिर आगे बढ़ती है. चीज़ों को काफ़ी तसल्ली से बताने की कोशिश की है और बावजूद इसके आप कभी भी बोर नहीं होते. फ़िल्म में फ्लाइट 1549 से मिली ऑडियो रिकॉर्डिंग्स की मदद से डायलॉग्स को पूरी तरह वैसा ही रक्खा गया है जैसे वो सच में कहे गए थे. और इन सभी के साथ पायलट्स की व्यथा, किसी भी घटना के घटने पर उनके रिएक्शन, लोगों की जान बचाने का दबाव और उसके बाद होने वाली सभी चीज़ों को समेटा गया है.
फ़िल्म में जो कुछ भी है, उसमें एक पॉइंट है जो फिल्म खतम होने के बाद आपके साथ चलते हुए घर तक जाता है. किसी भी इंसान की लाख अच्छाइयों के बाद, उसके बुरे वक़्त में उसका आकलन उससे हुई गलतियों पर ही किया जाता है. और ये एक नियम सा बन गया है. फ़िल्म में सली को एक इन्वेस्टिगेशन से गुज़रना पड़ता है. जहां उन्हें ये साबित करना पड़ता है कि उन्होंने जो किया था, वो ठीक किया था. वो भी तब जब पूरा अमरीका सली को देवता समान बना बैठा था. हर जगह उनके चर्चे थे. लोग उन्हें थैंक यू कहते नहीं थक रहे थे. ऐसे में सली को एक चिंता खाए जा रही थी कि कहीं उसके अपने लोग, उसकी अपनी असोसिएशन ही उसे ग़लत न ठहरा दे. उस इन्वेस्टिगेशन में क्या हुआ, ये इतिहास की किताबों में दर्ज है.
सली ने अपनी आखिरी उड़ान 3 मार्च 2010 को भरी. फ्लाइट 1167 फोर्ट लॉडरडेल से शैरलट, नॉर्थ कैरोलाइना के लिए उड़ी. इस फ्लाइट में फिर से उनके साथी बने जेफ़ स्काईल्स. और उस फ्लाइट में फ्लाइट 1549 के आधा दर्जन पैसेंजर्स भी मौजूद थे.
Captain Chesley Sullenberger 'Sully'
Captain Chesley Sullenberger 'Sully'

फिल्म देखने जायें. ज़रूर जायें. कोशिश करें कि अगर आपके शहर में आईमैक्स थियेटर्स हैं तो आप ये फ़िल्म आईमैक्स में देखें. क्यूंकि फिल्म आईमैक्स कैमराज़ पर शूट हुई है, फिल्म उसी में देखने में मज़ा आएगा. आप बेहतर सिनेमा देखना चाहते हैं तो ये भी ज़रूरी है कि जो दिख रहा है, जो सुनाई दे रहा है वो भी उतना ही बेहतर हो. क्यूंकि फ़िल्म देखते वक़्त देखने और सुनने के इतर और कुछ होता नहीं है. बाकी बस आपके दिमाग की ज़रूरत रह जाती है, जिसे आप घर पर छोड़ के मत जाइएगा. ये वैसी फिल्म नहीं है. ये उन फिल्मों में है जो आपको इस कदर इंस्पायर करती है कि आपका तालियां पीटने का मन करता है. आप इसकी कहानी जितना हो सके, उतने लोगों को बताना चाहेंगे. जाइए.
https://www.youtube.com/watch?v=mjKEXxO2KNE

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement