The Lallantop
Advertisement

इस वजह से 'लापता लेडीज़' को ऑस्कर्स के लिए चुना गया

फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रवि कोट्टाकारा ने कहा, इस फिल्म में एक भारतीयता है, देसीपन है. जो कि 'ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट' में नहीं है.

Advertisement
laapataa ladies
किरण राव की इस सटायरिकल फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है.
pic
गरिमा बुधानी
24 सितंबर 2024 (Updated: 24 सितंबर 2024, 07:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Gladiator 2 का दूसरा trailer आया, Shahrukh Khan के main stream फिल्में करने पर बोले Karan Johar, जूरी मेंबर ने बताया, Laapata Ladies Oscars के लिए क्यों सेलेक्ट की गई. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'ग्लैडियेटर 2' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़

पॉल मेस्कल की फिल्म 'ग्लैडियेटर 2' का दूसरा ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. पेड्रो पास्कल, डेंजल वाशिंगटन, कॉनी नील्सन और जॉसेफ क्विन जैसे कलाकार फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.  फिल्म के दूसरे पार्ट को भी रिडली स्कॉट ही डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

2. मार्वल फिल्म 'थंडरबोल्ट्स' का ट्रेलर आया

मार्वल की फिल्म 'थंडरबोल्ट्स' का पहला ट्रेलर आ गया है. फिल्म में सेबेस्टियन स्टैन और फ्लोरेंस प्यू लीड रोल में हैं. ये एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है. इसे जेक श्रेयर ने डायरेक्ट किया है. 'थंडरबोल्ट्स' 2 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

3. अली अब्बास के खिलाफ लीगल एक्शन

अक्षय कुमार की 'बड़े मियां छोटे मियां' के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर ने वाशु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट पर उनके 7.30 करोड़ रुपये नहीं देने का आरोप लगाया था. अब वाशु ने उन पर फंड के हेर-फेर का आरोप जड़ दिया है. वाशु भगनानी और जैकी भगनानी ने अली अब्बास के खिलाफ लीगल एक्शन लेते हुए पुलिस कंप्लेंट कर दी है. उन्होंने इस मालमें में 17 पन्ने की शिकायत दर्ज की है.

4. इस वजह से 'लापता लेडीज़' को ऑस्कर्स के लिए भेजा

नितांशी गोयल, प्रतिभा रंटा और स्पर्श श्रीवास्तव की फिल्म 'लापता लेडीज़' को भारत की तरफ से ऑस्कर्स में भेजा गया है. ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट रवि कोट्टाकारा ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा, "ज्यूरी में सबको मिलकर फिल्म डिसाइड करनी होती है. सबको 'लापता लेडीज़' पसंद आई. फिल्म में एक भारतीयता है, देसीपन है. जो कि 'ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट' में नहीं है. 

5. प्रशांत वर्मा की अगली फिल्म में कार्थी?

चेन्नई में एक इवेंट के दौरान 'हनु-मैन' के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने कार्थी के साथ काम करने को लेकर बात की. उन्होंने कहा, "मैं उनसे कुछ महीनों पहले चेन्नई में मिला था. उम्मीद है आप जल्द ही उन्हें प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स में देखेंगे. मैंने उन्हें एक प्रोजेक्ट सुनाया है, जिसके लिए उनका हां कहना अभी बाकी है." इसके बाद कार्थी ने कहा, "मुझे आपकी स्क्रिप्ट पसंद आई है. हम उसे वर्क आउट करेंगे."

6. "शाहरुख को कोई एक्सपेरिमेंटल रोल नहीं करने देगा"

हाल ही में करण जौहर ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के डायरेक्टर्स राउंडटेबल इंटरव्यू में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने शाहरुख और उनके रोल्स के बारे में बात करते हुए कहा, "ऐसा नहीं है कि शाहरुख ने कोशिश नहीं की. उन्होंने 'पहेली' और 'असोका' जैसी फिल्में की हैं. अब जब भी लोग शाहरुख का नाम लेते हैं, तो उसके साथ कुछ एक्सपेक्टेशंस भी जुड़ी हुई होती हैं. इसी एक्सपेक्टेशन की वजह से वो अपने रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं कर पाएंगे. ये काफी दुखद है क्योंकि वो पहले एक एक्टर हैं, बाद में स्टार." 

वीडियो: आमिर खान और किरण राव ने लापता लेडीज को Oscars 2025 में भेजे जाने पर किनको कहा शुक्रिया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement