The Lallantop
Advertisement

'डॉन' में शाहरुख खान के बॉस के रोल से नाखुश राजेश खट्टर मेकर्स से लड़ पड़े थे

Rajesh Khattar को Don में अपना लुक पसंद नहीं आया, तो उन्होंने Shahrukh Khan से बात की.

Advertisement
Shahrukh Khan, Rajesh Khattar
दिल्ली के हंसराज कॉलेज में साथ थिएटर करते थे शाहरुख खान और राजेश खट्टर.
pic
अंकिता जोशी
16 अप्रैल 2025 (Published: 07:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्म Don में Shahrukh Khan के बॉस सिंघानिया का रोल किया था Rajesh Khattar ने. मगर हालिया इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इस कैरेक्टर से वो क़तई खुश नहीं थे. दरअसल Farhan Akhtar ने उनका लुक टेस्ट इस किरदार के लिए लिया ही नहीं था. जब पता लगा, तो उन्होंने फ़रहान को अपनी नापसंद बताई. मगर फ़रहान ने उन्हें इस कैरेक्टर को निभाने के लिए मना लिया. हाल ही में यूट्यूब चैनल फ्रायडे टॉकीज़ से बातचीत में राजेश खट्टर ने ये पूरा वाकया सुनाया. उन्होंने कहा,

"ओरिजनल डॉन में सिंघानिया नाम का किरदार था ही नहीं. इसलिए मुझे इस कैरेक्टर के बारे में कुछ पता नहीं था. मैं तो यही सोचकर बैठा था कि मेरा ऑडिशन जिस किरदार के लिए लिया गया है, वही करना है. मगर ऐसा हुआ नहीं."

फिल्म के फ्लोर पर आने से पहले ये चर्चा थीं कि सिंघानिया का किरदार फिल्म में नहीं रखा गया है. इस बारे में राजेश खट्टर ने कहा,

"मुझे अच्छी तरह याद है कि एक वक्त पर ये कहा जा रहा था कि शाहरुख के बॉस सिंघानिया का किरदार फिल्म में रखा नहीं गया है. जावेद साहब (जावेद अख़्तर) भी इस बातचीत में शामिल थे."

हालांकि ये किरदार हटाया नहीं गया और शूटिंग शुरू हुई. अब राजेश खट्टर न तो अपने रोल की लेंथ से खुश थे, न ही लुक से. शूटिंग के दौरान भी उन्होंने फ़रहान से इस बारे में बात की. राजेश खट्टर ने इंटरव्यू आगे कहा,

“मेरे कपड़े, मेरे जूते सफेद रखे गए. मुझे लगा कि मैं सीनियर एक्टर अजीत की तरह दिखूंगा. मुझे बार-बार लग रहा था कि ये जो कुछ भी हो रहा है, ठीक नहीं हो रहा है. मैंने फ़रहान से पूछा - क्या तुम्हें ऐसा लगता है कि जिस रोल के लिए मेरा ऑडिशन लिया गया था, वो मैं नहीं कर पाता? फ़रहान ने कहा - ऐसा किसने कहा. मसला ये है कि तुम्हारे सिवाय सिंघानिया का रोल कौन करेगा? फ़रहान ने बताया कि शाहरुख के बॉस के रोल के लिए वो उन एक्टर्स को नहीं ले सकते, जो हर तीसरी फिल्म में नेगेटिव कैरेक्टर कर रहे हैं. कॉस्ट्यूम के बारे में उन्होंने बताया कि रोल छोटा है. स्क्रीनटाइम कम है, इसलिए लुक असरदार होना चाहिए.”

सिंघानिया के लुक से संतुष्ट न होने की वजह से राजेश ने फिल्म के कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर अकी नरुला से झगड़ा तक किया. वहां से भी माकूल जवाब न मिलने के बाद आखिरकार उन्होंने शाहरुख से बात की. उन्होंने शाहरुख से पूछा कि फिल्म का बेस्ट गाना कौन सा है. शाहरुख ने कहा - 'आज की रात...' खट्टर एक बार फिर सोच में पड़ गए. उन्होंने कहा,

"खई के पान बनारस वाला...' और 'ये मेरा दिल..'. जैसे आइकॉनिक सॉन्ग्स होने के बावजूद 'आज की रात...' बेस्ट सॉन्ग कैसे हो सकता है. मगर बाद में मुझे समझ आया कि वो सही थे."

#कॉलेज में साथ थिएटर करते थे शाहरुख और राजेश 

शाहरुख और राजेश खट्टर एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से जानते हैं. दिल्ली के हंसराज कॉलेज में दोनों साथ थे. दोनों ने साथ में नाटक किए. राजेश बताते हैं,

"हम दोनों थिएटर कर रहे थे. हमने उन दिनों बनने वाली कई हिंदू-सिक्ख सीरीज़ में काम किया. शाहरुख कमाल के इंसान हैं. हम ज़्यादा मिलते नहीं है. मगर शाहरुख जब भी मिलते हैं, उनमें कोई फर्क नज़र नहीं आता. आज वो इतने बड़े स्टार हैं. मगर वही ख़ाकसारी. कोई दिखावा नहीं. वो बिल्कुल नहीं बदले."

राजेश खट्टर एक्टिंग के साथ वॉइस ओवर भी करते हैं. हॉलीवुड और साउथ की कई फिल्मों में उन्होंने अपनी आवाज़ दी है. मार्वल स्टूडियोज़ के सबसे पॉपुलर सुपरहीरो ‘आयरन मैन' को उन्होंने ही आवाज़ दी थी. शाहिद की मां नीलिमा अज़ीम से उन्होंने 1990 में शादी की, मगर आगे चलकर दोनों अलग हो गए. 

वीडियो: शाहरुख खान की 'किंग' में दीपिका की जगह पंजाब की ये सुपरस्टार होंगी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement