The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • During the shoot of Partner with Salman Khan and Govinda David Dhawan asked his choreographers to not shoot their leg

डेविड धवन ने क्यों कहा, "सलमान के पैर मत शूट करो"

'सोनी दे नखरे' गाना शूट करने के दौरान डेविड धवन कोरियोग्राफर से बोले, फूल पत्तों से फिल्म नहीं चलेगी.

Advertisement
सलमान खा
कुछ दिनों पहले गोविंदा के कहा था कि सलमान को बाल बढ़ाने की सलाह उन्होंने दी थी.
pic
गरिमा बुधानी
21 अप्रैल 2025 (Published: 09:38 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Comedy Film Don't tell Larry की रिलीज़ डेट आई, Rani Mukherjee की Mardani 3 की रिलीज़ डेट आई, जब फिल्म के सेट पर Govinda ने कहा, "Salman के पैर मत शूट करो". Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'हाउ टू सेव मैरिज' डायरेक्ट करेंगी ज़ोई क्रैविट्ज़?

डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, 'ब्लिंक ट्वाइस' के बाद ज़ोई क्रैविट्ज़ अब एक और फिल्म डायरेक्ट कर सकती हैं. फिल्म का नाम है 'हाउ टू सेव मैरिज'. फिल्म की स्क्रिप्ट रॉस इवांस ने लिखी है और रॉबर्ट पैटिनसन इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. ये फिल्म सोनी पिक्चर्स के लिए बनाई जा रही है.

2. कॉमेडी फिल्म 'डोंट टेल लैरी' की रिलीज़ डेट आ गई

डार्क वर्कप्लेस कॉमेडी फिल्म 'डोंट टेल लैरी' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. पेटी गुगेनहाइम, एड बेगली जूनियर, डॉट-मैरी जोन्स फिल्म में लीड रोल्स में हैं. इसे ग्रेग पोरपर ने डायरेक्ट किया है.

3. पुलकित की 'सुस्वागतम खुशामदीद' का टीज़र आया

पुलकित सम्राट की फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' का टीज़र आ गया है. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. पुलकित के साथ इसमें इसाबेल कैफ भी लीड रोल में हैं. 'सुस्वागतम खुशामदीद' को धीरज ने डायरेक्ट किया है. ये 16 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

4. रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' का फर्स्ट लुक आउट

'मर्दानी 3' में रानी मुखर्जी एक बार फिर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में लौट रही हैं. फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज़ कर दिया गया है. इसे अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है. 'मर्दानी 3' 27 फरवरी, 2026 को थिएटर्स में आएगी.

5. डेविड धवन ने क्यों कहा, "सलमान के पैर मत शूट करो"

राइटर आलोक उपाध्याय ने लाइट कैमरा मस्ती को दिए इंटरव्यू में सलमान खान और गोविंदा की फिल्म 'पार्टनर' के शूट का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, "सोनी दे नखरे गाना शूट करने के दौरान, दो-तीन लॉन्ग शॉट्स तैयार किए हुए थे. डेविड धवन मेरे पास आए और बोले, एक एक्टर 10 करोड़ ले रहा है और एक 5 करोड़. मेरे सामने 15 करोड़ रुपये खड़े हैं और तुम सिर्फ उनके पैर दिखा रहे हो. सलमान और गोविंदा का क्लोज़ अप शूट करो."

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान और गोविंदा के साथ 'पार्टनर' के शूट के दौरान डेविड धवन ने क्यों कहा, "उनके पैर मत शूट करो."

Advertisement