विवेक अग्निहोत्री ने भारत के चल रहे 53वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में जूरी प्रमुख द्वारा उनकी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को 'अश्लील प्रचार' करार दिए जाने के घंटों बाद एक गुप्त ट्वीट पोस्ट किया है. फिल्म या घटना का जिक्र किए बिना, विवेक ने ट्वीट किया कि कैसे ‘सच लोगों को झूठ बोल सकता है’. हालाँकि, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे सीधे विवाद के रूप में लिया. देखिए वीडियो.