सुशांत सिंह राजपूत की 'छिछोरे' के सीक्वल पर नितेश तिवारी ने क्या कहा?
नितेश ने कहा, ''मैं सीक्वल्स के लिए ओपन हूं और ‘छिछोरे’ का सीक्वल तो मैं डेफिनेटली करना चाहूंगा...''

डायरेक्टर नितेश तिवारी की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘बवाल’ को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. कुछ को ये बहुत बढ़िया फिल्म लगी तो कुछ ने कहा नितेश ने बहुत खोखली फिल्म बनाई है. इसी फिल्म के प्रमोशनल इंटरव्यू में नितेश ने लेट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ पर बात की.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में नितेश तिवारी ने कहा कि ‘छिछोरे’ उनके दिल के सबसे करीब है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो ‘छिछोरे’ फिल्म का सीक्वल बनाएंगे, तो नितेश ने कहा,
‘’इस पर सोचना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मैं ये ज़रूर कहना चाहूंगा कि मेरे पास अगर कुछ इंटरेस्टिंग, कुछ मीनिंगफुल आता है तो इस पर सोचा जा सकता है. वो ऐसी फिल्म थी जो मेरे लिए बहुत मायने रखती थी, मेरे लिए बहुत ज़रूरी थी. उसके लिए मैंने बहुत मेहनत की थी. मैं सीक्वल्स के लिए ओपन हूं और ‘छिछोरे’ का सीक्वल तो मैं डेफिनेटली करना चाहूंगा लेकिन तब, जब कोई ऐसा आइडिया आएगा जो बिल्कुल हटकर होगा.''
‘छिछोरे’ फिल्म साल 2019 में आई थी. जिसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रड्यूस किया था. ये सात दोस्तों की कहानी थी. जिसमें कॉलेज लाइफ, कॉलेज रोमांस और लाइफ के स्ट्रगल्स को दिखाया जाता है. फिल्म में सुशांत सिंह के साथ श्रद्धा कपूर नज़र आई थीं. इसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी.
नितेश तिवारी की बात करें तो फिलहाल उनकी फिल्म ‘बवाल’ आई है. जिसे लेकर हंगामा हुआ है. ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइज़ेशन साइमन विसेन्थल सेन्टर ने एमेज़ॉन प्राइम वीडियो को एक नोटिस भेजा है. जिसमें नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' को प्लेटफॉर्म से हटाने की बात कही है. 'बवाल' के कुछ सीन्स को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके बाद 'बवाल' को एमेज़ॉन प्राइम वीडियो से हटवाने की मांग हो रही है.
नितेश तिवारी जल्द ही रामायण पर भी फिल्म बनाने वाले हैं. जिसे लेकर उन्होंने कुछ दिन पहले बयान दिया था. नितेश को भरोसा है कि उनकी 'रामायण' से लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत नहीं होंगी. जब उनसे फिल्म की कास्ट को लेकर बात की गई तो उनका जवाब था कि वो जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करने वाले हैं. 'रामायण' की कास्ट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम लगातार सामने आता रहा है. बताया गया कि ये दोनों राम और सीता बनेंगे.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख की 'जवान' का 'जिंदा बंदा' देख लोग इसे 'पठान' के 'झूमे जो पठान' जैसा क्यों बता रहे?