The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Director Anil sharma says he wants to make a love story before gadar 3 the cinema show

अनिल शर्मा ने बताया, अभी नहीं बनेगी 'गदर 3'

अनिल शर्मा फिलहाल एक लव स्टोरी पर काम करना चाहते हैं.

Advertisement
sunny deol
'गदर 2' को लोगों ने खूब पसंद किया था.
pic
गरिमा बुधानी
2 जनवरी 2025 (Published: 06:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Deva से Shahid Kapoor का फर्स्ट लुक पोस्टर आया, Gadar 3 के डायरेक्टर Anil Sharma ने क्या अपडेट दिया, Dhurandhar के सेट से Ranveer Singh की फोटो Viral. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# ऑनलाइन लीक हुई उन्नी मुकुंदन की फिल्म 'मार्को'

उन्नी मुकुंदन की फिल्म 'मार्को' 20 दिसंबर, 2024 को हिंदी और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. फिल्म को लोगों से अच्छे रिएक्शंस भी मिल रहे हैं. लेकिन इसी बीच ये फिल्म ऑनलाइन पायरेटेड वेबसाइट्स पर लीक हो गई है. उन्नी मुकुंदन ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिख कर लोगों से थिएटर में जाकर फिल्म देखने की अपील की है.

# 'देवा' से शाहिद कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर आया

शाहिद कपूर की अगली फिल्म 'देवा' से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर आ गया है. पोस्टर में शाहिद मुंह में सिगरेट दबाए खड़े हैं और उनके पीछे अमिताभ बच्चन की 'दीवार' का पोस्टर लगा हुआ है. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इसे मलयालम फिल्ममेकर रौशन एंड्रयूज़ नें डायरेक्ट किया है. 'देवा' 31 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी.

# 'गदर 3' पर डायरेक्टर अनिल शर्मा ने क्या कहा?

'गदर' के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने हाल ही में OTT Play को एक इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने 'गदर 3' पर बात करते हुए कहा, उनका अभी 'गदर 3' बनाने का कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा, "मैं कभी न कभी 'गदर 3' बनाऊंगा, लेकिन अभी मैं उस पर काम नहीं कर रहा हूं. उसमें अभी टाइम है. फिलहाल मैं एक लव स्टोरी बनाना चाहता हूं."

# शुरू हुआ महेश बाबू की SSMB 29 का शूट

123 तेलुगु की रिपोर्ट में बताया गया है कि महेश बाबू और एस. एस राजामौली की फिल्म SSMB 29 का शूट शुरू हो गया है. हैदराबाद की एल्युमिनियम फैक्ट्री में पूजा मुहूर्त के बाद फिल्म का शूट शुरू हुआ. इस मौके पर महेश बाबू, एस एस राजामौली समेत फिल्म की बाकी कास्ट भी मौजूद थी. फिल्म को 2027 में रिलीज़ करने का प्लान है.

# 'धुरंधर' के सेट से रणवीर सिंह की फोटो लीक

रणवीर सिंह आजकल अपनी अगली फिल्म के लिए शूट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इसका नाम 'धुरंधर' होगा. ‘उरी’ वाले आदित्य धर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म के सेट से रणवीर की कुछ फोटोज़ और क्लिप लीक हुई हैं. इन फोटोज़ में रणवीर ने लंबी दाढ़ी रखी हुई. एक फोटो में वो पगड़ी बांधे हुए नज़र आ रहे हैं. एक में उनके साथ खड़े कुछ लोगों ने बंदूके तानी हुई हैं. कुछ लोग इसकी तुलना ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के लुक से कर रहे हैं.

# क्लिप वायरल होने के बाद नाग वामसी की सफाई  

बीते दिनों गलाटा प्लस ने प्रोड्यूसर्स राउंड टेबल से तेलुगु प्रोड्यूसर नाग वामसी और बोनी कपूर की एक क्लिप बहुत वायरल हो रही है. यहां दिख रहा था कि नाग लगातार बोनी को बीच बीच में टोक रहे थे, और कह रहे थे कि कैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ बांद्रा और जुहू के लिए फिल्में बनाती है. ये डिबेट नॉर्थ वर्सेज़ साउथ में तब्दील हो गई. नाग की बॉडी लैंग्वेज़ और बातचीत के तरीके की जमकर आलोचना हुई. ट्रेड पर रिपोर्ट करने वाले सुमित कडेल ने नाग के बर्ताव पर लंबा पोस्ट लिखा. उनके पोस्ट पर नाग ने जवाब दिया. नाग ने लिखा, "आपको हमें ये सिखाने की ज़रूरत नहीं कि बड़ों का सम्मान कैसे करना चाहिए. हम आप लोगों से ज़्यादा बोनी जी का सम्मान करते हैं और उस बातचीत में मेरी तरफ से उनका अपमान नहीं किया गया था. मैं और बोनी जी हंसे थे और इंटरव्यू के बाद एक-दूसरे को गले भी लगाया. इसलिए जो आपने देखा, सिर्फ उसी के आधार पर किसी नतीजे पर मत पहुंचिए."

वीडियो: नाना पाटेकर ने Vanvaas के डायरेक्टर Anil Sharma को बकवास क्यों कह दिया?

Advertisement