The Lallantop
Advertisement

65 करोड़ के स्कैम में फंसे डिनो मोरेया!

आरोप है कि डिनो और उनके भाई इस स्कैम के मुख्य आरोपी से लगातार कॉन्टैक्ट में थे. इसलिए पुलिस उनकी फोन रिकॉर्डिंग्स की जांच कर रही है.

Advertisement
dino morea, maharashtra police, mumbai police,
डिनो मोरिया पहले भी इस तरह के विवादों में फंस चुके हैं.
pic
शुभांजल
26 मई 2025 (Published: 08:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई पुलिस की Economic Offences Wing (EOW) इन दिनों Mithi River Desilting Scam मामले की जांच कर रही है. मसला 65 करोड़ के एक स्कैम से जुड़ा हुआ है. इसके तहत वो पैसे जो मुंबई की मीठी नदी की सफाई में खर्च होने थे, उसका गलत इस्तेमाल किया गया है. इसी सिलसिले में पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर Dino Morea और उनके भाई Santino Morea से भी पूछताछ शुरू कर दी है.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक डिनो और उनके भाई इस स्कैम के मुख्य आरोपी केतन कदम से लगातार कॉन्टैक्ट में थे. दोनों ने कई बार केतन से फोन कॉल पर बात भी की थी. इसलिए अब इन कॉल्स की रिकॉर्डिंग, फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन्स और दूसरे जरूरी डेटा जांच के घेरे में हैं. इसे ध्यान में रखकर ही पुलिस ने डिनो को जांच के लिए समन भेजा था. इसका मकसद ये पता लगाना है कि क्या उन्हें केतन और उनके पार्टनर से जुड़ी इस लेनदेन के बारे में जानकारी थी या नहीं. खबर लिखे जाने तक पुलिस डिनो से पूछताछ शुरू कर चुकी है.

ये घोटाला मीठी नदी की सफाई से जुड़ा है. इसमें मुंबई नगर निगम द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों की खरीद-बिक्री सवालिया घेरे में है. आरोप है कि ये मशीनें कोच्चि की एक कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज से बहुत ज्यादा कीमत पर रेंट की गई थीं. इसी प्रोसेस में सरकारी पैसों का भी भारी घोटाला हुआ है. इस स्कैम के मुख्य आरोपी केतन कदम और जय जोशी हैं. दोनों इन इक्विपमेंट्स की सप्लाई में बिचौलिये के रूप में काम कर रहे थे. उन्होंने नगर निगम को ये सामान इनके ओरिजिनल दाम से अधिक पर बेचा. इससे नगर निगम को करीब 65.54 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचा है. इसलिए EOW इस मामले को बहुत गंभीरता से जांच कर रही है, जिसमें अब डिनो का भी नाम सामने आ गया है. बता दें कि डिनो इससे पहले स्टर्लिंग बायोटेक फ्रॉड केस में भी फंस चुके हैं. तब भी ED ने उनसे घंटों तक पूछताछ की थी.

वीडियो: क्या है स्टर्लिंग बायोटेक घोटाला जिसमें डिनो मोरिया और अहमद पटेल के दामाद का नाम आ रहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement