The Lallantop
Advertisement

मुश्किल में फंसी दिलजीत की 'सरदार जी 3', BJP की यूनियन ने बैन की मांग उठाई

पहलगाम के आतंकी हमले के बाद से ये फिल्म विवादों में थी. बीच में ऐसी खबरें भी चली कि हानिया आमिर को 'सरदार जी 3' से हटा दिया गया है.

Advertisement
sardar ji 3, diljit dosanjh,
'सरदार जी 3' 27 जून को रिलीज़ होने वाली है.
pic
शुभांजल
12 जून 2025 (Published: 04:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Diljit Dosanjh स्टारर Sardar Ji 3 की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. Pahalgam Terror Attack के बाद इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir की कास्टिंग पर पहले ही काफी बवाल मच चुका है. मगर ताजा मामले के तहत अब पूरी फिल्म को ही बैन करने की मांग उठने लगी है. ये मांग BJP Chitrapat Kamgar Aghaadi ने रखी है.

BJP चित्रपट कामगार आघाडी, भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी एक फिल्म लेबर्स यूनियन है. उन्होंने 'सरदार जी 3' को बैन करने के साथ-साथ इसके थिएट्रिकल रिलीज को भी रद्द करने की डिमांड की है. उनका कहना है कि इस फिल्म में हानिया के अलावा नासीर चिन्योति, डेनियल खावर और सलीम अलबेला जैसे कुछ अन्य पाकिस्तानी एक्टर्स भी शामिल हैं. कामगार आघाडी  ने हालिया पॉलिटिकल विवाद के चलते इस कोलैबोरेशन पर आपत्ति जताई है. हानिया समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की आलोचना की थी. यूनियन ने दावा किया है कि इस कंडीशन के बाद भी इन एक्टर्स को हमारी फिल्मों में काम करने की इजाजत देना सेना का अपमान है. उनके मुताबिक,

"पाकिस्तान ने खुले तौर पर भारत को अपना दुश्मन बताया है. लेकिन इसके बावजूद हम उनके कलाकारों और एंटरटेनर्स के लिए दरवाजे खोलते जा रहे हैं. ये बिल्कुल भी सही नहीं है. इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के वर्कर्स और टेक्नीशियंस का रिप्रेजेंटेटिव होने के नाते हम चुप बैठे ये सब होते हुए नहीं देख सकते."

कामगार आघाडी  ने एक फॉर्मल स्टेटमेंट जारी करते हुए फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट को रद्द करने की भी डिमांड की है. उनके अनुसार,

"हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के इंडियन सिनेमा से जुड़ने का कड़ा विरोध करते हैं. BJP चित्रपट कामगार आघाडी की मांग है कि सरदार जी 3 को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया जाना चाहिए. ये सिर्फ एक पॉलिटिकल मुद्दा नहीं, बल्कि ये नेशनल सेंटीमेंट और डिग्निटी से जुड़ा मामला है."

बीजेपी
BJP चित्रपट कामगार आघाडी का स्टेटमेंट.

बता दें कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था. इसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. जवाब में 6-7 मई की रात को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को अंजाम दिया. इसके तहत पाकिस्तान में बने कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया था.

वीडियो: हानिया आमिर, माहिरा खान समेत कई पाकिस्तानी एक्टर्स के अकाउंट्स बैन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement