दिलीप कुमार के गुज़रने के दो साल बाद उनका बंगला टूटने जा रहा है
दिलीप कुमार का बंगला तोड़ उस जगह पर जो बनाया जाएगा, उससे 900 करोड़ रुपए की कमाई होगी.
.webp?width=210)
Dilip Kumar के निधन के दो साल बाद उनका बंगला बड़े बदलाव से गुज़रने जा रहा है. खबरें हैं कि मुंबई के पाली हिल इलाके में बने इस बंगले को एक रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में तब्दील किया जाएगा. यानी यहां पर एक लग्ज़री आवासीय परिसर बनाया जाएगा. 2027 तक ये प्रोजेक्ट पूरा होगा और इससे 900 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई होगी. इस प्रोजेक्ट को Ashar Group बना रहा है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक दिलीप कुमार के परिवार ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी सहमति दे दी है. अब इस बंगले को गिराकर यहां पर एक रिहायशी आवासीय परिसर बनाया जाएगा. दिलीप कुमार की फैमिली ने इसके लिए अशर ग्रुप नाम की रिएल्टी कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है. इस पूरे प्रोजेक्ट को 1.75 लाख स्क्वेयर फुट में बनाया जाएगा. इसमें 11 माले की बिल्डिंग होगी. इसके ग्राउंड फ्लोर पर एक म्यूज़ियम बनेगा. इसकी मदद से दिलीप कुमार की उपलब्धियों को सम्मानित किया जाएगा. उनकी विरासत को सेलीब्रेट किया जाएगा. इस म्यूज़ियम में जाने का रास्ता भी मेन बिल्डिंग से अलग होगा. जल्द इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने जा रहा है. उम्मीद है कि ये प्रोजेक्ट 2027 तक पूरा हो जाएगा. प्लानिंग के लिहाज से बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से 900 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट होगा.
दिलीप कुमार की जिस बंगले की बात हो रही है, वो लंबे समय तक कानूनी पचड़े में फंसा रहा. दिलीप कुमार के परिवार के सदस्यों का कहना था कि एक रियल एस्टेट फर्म फर्जी कागज़ात की मदद से उनकी प्रॉपर्टी पर अवैध कब्ज़ा करना चाहती है. इसके खिलाफ वो लोग कोर्ट गए. 2017 में सायरा बानो ने बताया कि आखिरकार इस केस में कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में आया. और उस बंगले का मालिकाना हक़ उनके पास ही रहेगा. अब उसी बंगले को अशर ग्रुप के साथ मिलकर एक बड़े प्रोजेक्ट में डेवलप किया जा रहा है.

7 जुलाई, 2021 को लेजेंड्री फिल्म एक्टर दिलीप कुमार का उम्र संबंधी वजहों से निधन हो गया था. वो एक्ट्रेस और अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ रहते थे. दिलीप कुमार ने अपने करियर में 'देवदास', 'मुग़ल-ए-आज़म', 'गंगा जमुना', 'राम और श्याम', 'मधुमति', 'अंदाज़', 'क्रांति' और 'शक्ति' जैसी फिल्मों में काम किया था. उनकी आखिरी फिल्म 'क़िला' 1998 में रिलीज़ हुई थी.
वीडियो: मैंने ऐसे समझा दिलीप कुमार का स्टारडम और जादू