The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Death date of Stephen William Hawking is same as birthday of Albert Einstein i.e. 14th March, both scientist are associated with advance physics

स्टीफन हॉकिंग की मौत की तारीख से जुड़े संयोग पर विश्वास नहीं होता!

पढ़िए स्टीफन के 6 और कुल 12 कोट्स जो वैज्ञानिकों को एक अच्छा फिलॉसोफर भी सिद्ध करती हैं

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
दर्पण
14 मार्च 2019 (Updated: 14 मार्च 2019, 07:46 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ टाइम' एक बेस्टसैलर रही थी और अब तक उसकी एक करोड़ से ज़्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं.
स्टीफन हॉकिंग ने अपनी उस किताब में लिखा था कि जिस किताब में जितने गणितीय समीकरण होते हैं उतना उस किताब की बेस्टसैलिंग होने की संभावना घटते जाती है. उन्होंने आगे कहा कि इसलिए ही इस किताब में केवल एक इक्वेशन है - ई इज़ इक्वल टू एम सी स्क्वायर. इस एक इक्वेशन का आज की तारीख़ यानी 14 मार्च से अजीब सा संयोग स्थापित हो गया है. पहले नहीं था अब हो गया है. वो है दो महान वैज्ञानिक जो इस इक्वेशन से जुड़े हुए हैं उनमें से एक का जन्मदिन - अल्बर्ट आइंस्टीन (14 मार्च, 1879 – 18 अप्रैल, 1955), और दूसरे वैज्ञानिक की मृत्यु - स्टीफन हॉकिंग (8 जनवरी, 1942 – 14 मार्च, 2018). कॉसमॉस, ग्रहों, ग्रेविटी, सितारों की बात करने वाले, टाइम को एक और आयाम मानने वाले दोनों वैज्ञानिक अपने अपने समय के सबसे 'ब्राइट माइंड' कहे जा सकते हैं - यानी अपने टाइम और स्पेस के सबसे ज़्यादा इल्यूमिनेशन करने वाले और क्या ही संयोग है कि कॉसमॉस और टाइम के हिसाब से दोनों कैसे एक दूसरे से जुड़ गए. एक का जन्म और एक की मृत्यु. गोया समय हमसे कह रहा हो - एनर्जी न उत्पन्न की जा सकती है, न नष्ट, बस ये अपना रूप बदलती रहती है, या फिर एनर्जी पदार्थ (मैटर) में और पदार्थ एनर्जी में बदलता है बस. आइए पढ़ते हैं बारह कोट्स इन वैज्ञानिकों के -

# 1)

12

#2)

06

#3)

11

#4)

05

#5)

10

#6)

04

#7)

09

#8)

03

#9)

08

#10)

02

#11)

07

#12)

01

ये भी पढ़ें:

स्टीफन हॉकिंग नहीं रहे, ये वक्त उनकी चेतावनी याद करने का है

वीडियो देखें:

वो वॉर फिल्म जिसमें आम लोग युद्ध से बचाकर अपने सैनिकों को घर लाते हैं

Advertisement