डब्बू रतनानी. जाने-माने सेलिब्रिटी फोटोग्राफर हैं. उनकी खींची हुई तस्वीरों का हर साल कैलेंडर बनता है. जिसे खूब पसंद किया जाता है. रिसेंटली डब्बू ने सेलिब्रिटीज़ संग काम करने का एक्सपीरिएंस साझा किया. उन्होंने शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के साथ काम करने को लेकर बात की.
हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए डब्बू ने अपनी फिल्म फोटोग्राफी जर्नी पर भी बात की. बताया कि ए-लिस्टर एक्टर्स के साथ काम करते हुए कैमरे के पीछे क्या कुछ चल रहा होता है. डब्बू ने बताया कि जब शाहरुख खान सुपरस्टार नहीं हुए थे, वो तब से उन्हें जानते थे. डब्बू ने कहा,
''मैं शाहरुख को तब से जानता हूं, जब वो दिल्ली से यहां एक्टिंग करने आए थे. हम दोनों के कई कॉमन फ्रेंड्स थे. ये उनके डेब्यू के पहले की बात है. मुझे याद है मैं उनके साथ आउटडोर शूट कर रहा था. मेरी ही कार के बोनट पर उन्हें पोज़ देने के लिए कह रहा था. मैं जब उनसे पहली बार मिला, तब से जानता था कि वो एक बड़े स्टार बनेंगे. जिस तरह की इंटेलिजेंस और जिस तरह की वो बातें करते थे, उसे देखकर यही लगता था कि वो एक दिन बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंचेंगे.''
डब्बू ने आगे कहा,
''एक बार मैं शाहरुख के घर गया था. वहां मैंने उन्हें बो के साथ सूट पहनने को कहा. वो बोले कि फोटो और पोज़ का आइडिया दे दो, तो मैं उस हिसाब से रेडी हो जाऊंगा. मैंने कहा कि मैं आपको सरप्राइज़ दूंगा. जब शाहरुख रेडी हो गए तो मैंने उन्हें प्लास्टिक की चेयर पर बिठाया और उनके गार्डनर/माली की साइकिल मंगवाई और कहा कि शाहरुख को उस साइकिल के साथ पोज़ देना है.''
डब्बू ने बताया कि उन्होंने ऐसा ही कुछ पोज़ अमिताभ बच्चन से भी करवाया था. उन्हें सूट-बूट पहनाकर ऑटो रिक्शे के सामने खड़ा कर दिया था. अक्षय कुमार को भी मुंबई मेट्रो के ऊपर बिठा कर पोज़ दिलवाया था. डब्बू ने कहा कि ये सारे ही टॉप एक्टर्स उनपर भरोसा करते हैं. कभी किसी भी पोज़ के लिए मना नहीं करते.
डब्बू ने जॉन अब्राहम को लेकर भी बात की. कहा कि उनके खींचे पोर्टफोलियो के बाद जॉन अब्राहम को फिल्म ऑफर हो गई. कहा,
''जॉन मेरे स्कूल के जूनियर हैं. उन्होंने ऐड एजेंसी में काम शुरू किया था और मैं फोटोग्राफर बन गया था. एक दिन हम मिले तो जॉन से कहा कि उन्हें मॉडलिंग करनी चाहिए. मैंने कहा कि मैं उनका पोर्टफोलियो शूट करूंगा और जब उन्हें काम मिलने लगे तब वो मेरी फीस दें. बस पोर्टफोलियो शूट के दो से तीन महीने बाद ही उन्हें काम मिलना शुरू हो गया और वो मॉडल बन गए. इसके बाद हमने एक और पोर्टफोलियो शूट किया और जॉन को उनकी पहली फिल्म मिल गई.''