रजनीकांत का रौला, दुनियाभर से सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों से 3 रजनी की
लोकेश कनगराज की 'कुली' उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई. बावजूद इसके ये तमिल सिनेमा इतिहास की चौथी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.

Rajinikanth की Coolie वैसी नहीं परफॉर्म कर सकी, जैसी उम्मीद थी. क्योंकि Lokesh Kanagaraj और रजनी की जोड़ी से बॉक्स ऑफिस पर बाजा फाड़ देने की उम्मीदें थीं. ‘कुली’ ने एवरेज रिव्यू के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर डाली है. इसके साथ ही ये वर्ल्डवाइड सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हो गई है.
'कुली' ने रिलीज के 14वें दिन 500 करोड़ी क्लब में एंट्री ले ली. 'छावा' और 'सैयारा' के बाद ये ऐसा करने वाली साल की तीसरी भारतीय फिल्म बन चुकी है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने भारतीय मार्केट से 269.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा फिलहाल 501 करोड़ रुपए पर जा पहुंचा है.
भले ये कमाई उस लेवल की नहीं है, जैसी मेकर्स ने एक्सपेक्ट की थी. फिर भी इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता है कि जनता के बीच रजनीकांत का क्रेज अब भी बना हुआ है. ‘कुली’ ने ओपनिंग वीकेंड पर 375 करोड़ रुपये कमाकर अपना बजट पहले ही वसूल लिया था. खबर लिखे जाने तक ये रजनीकांत के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.
'कुली' अब तमिल सिनेमा इतिहास की उन टॉप 5 फिल्मों में से एक बन गई है, जिन्होंने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की. रोचक बात ये है कि इन पांच में से तीन फिल्में रजनीकांत की हैं. इनमें '2.0', 'जेलर' और 'कुली' शामिल हैं. तमिल सिनेमा की सबसे कमाऊ टॉप 5 फिल्में ये हैं-
1) 2.0 - 691 करोड़ रुपये
2) लियो - 605.9 करोड़ रुपये
3) जेलर - 604 करोड़ रुपये
4) कुली - 501 करोड़ रुपये
5) PS1 - 488.36 करोड़ रुपये
एक दौर ऐसा था जब रजनीकांत को केवल उनकी अपनी फिल्में ही टक्कर दे पाती थीं. जैसे 'चंद्रमुखी' के रिकॉर्ड को 'शिवाजी: द बॉस' ने तोड़ा. फिर 'रोबोट' ने 'शिवाजी: द बॉस' को पछाड़ा. 'कबाली' भी बड़ी हिट रही. हालांकि वो 'रोबोट' की कमाई के पास पहुंचने के बावजूद नंबर 1 नहीं बन पाई. इसके बाद आई '2.0' ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 7 साल बाद भी कोई दूसरी फिल्म इसके आसपास नहीं पहुंच सकी है. अब पब्लिक का मानना है कि रजनीकांत ‘जेलर 2’ के ज़रिए एक और रिकॉर्ड कायम करेंगे. और टॉप 5 में से चार फिल्में उनकी होंगी.
वीडियो: रजनीकांत की 'कुली' ने खराब रिव्यूज के बावजूद चार दिन में की 196 करोड़ की कमाई