The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Coolie box office collection: Rajinikanth starrer to surpass Rs 200 crore in India

तमाम आलोचनाओं के बावजूद रजनीकांत की 'कुली' 200 करोड़ कमाने के बेहद करीब

रजनीकांत की 'कुली' ने फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन में साल की सबसे कमाऊ फिल्मों, 'छावा' और 'सैयारा' को भी पछाड़ा.

Advertisement
Coolie, Rajinikanth,
'कुली' ने चार दिन में भारत में 193.25 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया.
pic
अंकिता जोशी
18 अगस्त 2025 (Published: 08:06 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajinikanth स्टारर Coolie कौन सा नया इतिहास रचेगी? Aryan Khan की Bads of Bollywood का teaser कैसा है? Vivek Agnihotri के खिलाफ़ FIR क्यों हुई? सिनेमा से जुड़ी ऐसी और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 200 करोड़ कमाकर इतिहास रचेगी रजनी की कुली!

रजनीकांत स्टारर 'कुली' को एवरेज फिल्म कहा जा रहा है. मगर इसकी कमाई के आंकड़े बता रहे हैं कि रजनीकांत का स्टारपावर खराब वर्ड ऑफ माउथ से भी फीका नहीं पड़ रहा है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक इसने चार दिन में भारत में 193.25 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया. पांचवें दिन यानी पहले मंडे की शाम तक इसने 4.3 करोड़ कमा लिए हैं. अब इसका टोटल कलेक्शन 196.55 करोड़ हो गया है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का प्रेडिक्शन है कि सोमवार के अंत तक 'कुली' 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

# आर्यन खान की 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का टीज़र आया

आर्यन खान की सीरीज़ 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का पहला टीज़र आ गया है. टीज़र की शुरुआत शाहरुख खान के 'मोहब्बतें' वाले रोमैंटिक वॉइस ओवर से होती है. इसमें बॉबी देओल, मनोज पाहवा, राघव जुयाल आन्या सिंह और गौतमी कपूर भी हैं. 20 अगस्त को इसका डीटेल्ड प्रीव्यू आएगा. आर्यन इससे बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं.

# डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने खिलाफ FIR दर्ज

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'दी बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर 16 अगस्त को रिलीज़ हुआ. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार इसमें स्वतंत्रता सेनानी गोपाल मुखर्जी के लिए कसाई शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इसका विरोध करते हुए गोपाल मुखर्जी के पोते शांतनु मुखर्जी ने विवेक अग्निहोत्री को लीगल नोटिस भेजा है. FIR दर्ज कराई है, और अग्निहोत्री से माफी मांगने की मांग की है.

# 'सुपरमैन' फेम एक्टर टेरेंस स्टैम्प का निधन

आज शो की शुरुआत दुखद मगर मानीखेज़ ख़बर से कर रहे हैं. दरअसल, गोल्डन ग्लोब विनर रह चुके एक्टर टेरेंस स्टैम्प का निधन हो गया है. 'सुपरमैन' फ्रैंचाइज़ में जनरल ज़ॉड नाम के विलन के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया. 'दी हॉन्टेड मैंशन' और 'मर्डर मिस्ट्री' भी उनकी सफल फिल्मों में शामिल हैं.

# रोज़ बोलूंगी भारत माता की जय: जान्हवी कपूर

जन्माष्टमी पर जान्हवी कपूर एक दही हांडी इवेंट में शामिल हुईं. 16 अगस्त को हुए इस कार्यक्रम में जान्हवी ने मंच से भारत माता की जय का नारा लगाया. ये वीडियो वायरल हो गया और लोग जान्हवी को याद दिलाने लगे कि 15 अगस्त कल था. इस ट्रोलिंग पर जान्हवी ने रिएक्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली जिसमें उनसे पहले BJP MLA ने नारा लगाया था. जान्हवी ने लिखा,

“उनके बोलने के बाद नहीं बोलती तो प्रॉब्लम, और बोलो तो मीम मटेरियल. वैसे सिर्फ जन्माष्टमी पर नहीं, रोज़ बोलूंगी भारत माता की जय.”

# 'पगलैट' वाले डायरेक्टर बनाएंगे 'खोसला का घोसला 2

साल 2006 की फिल्म 'खोसला का घोसला' का सीक्वल बनने जा रहा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इसे 'पगलैट' वाले डायरेक्टर उमेश बिष्ट बनाएंगे. इस रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म बोमन ईरानी की कास्टिंग कन्फर्म हो गई है. मगर हुमा कुरैशी जिनका नाम सुनने में आ रहा था, वो फिल्म का हिस्सा नहीं हैं.

वीडियो: 'कुली' ने कमाई में गिरावट के बाद भी बड़ा रिकॉर्ड बना डाला!

Advertisement