The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Coolie Advance Booking: Rajinikanth starrer film beats all the indian films of 2025

रजनीकांत की 'कुली' ने एडवांस बुकिंग में 500 करोड़ी फिल्म 'छावा' को भी धो डाला

बुक माय शो पर 'कुली' के अब तक 13.30 लाख टिकट बिक चुके हैं. रिलीज़ से दो दिन पहले 'छावा' के 2.02 लाख टिकट बिके थे

Advertisement
Rajinikanth in Coolie, Vicky Kaushal in Chhaava
रजनीकांत की 'कुली' ने एडवांस बुकिंग में 2025 में अब तक आई सभी भारतीय फिल्मों से ज्यादा कमाई कर ली है.
pic
अंकिता जोशी
12 अगस्त 2025 (Updated: 12 अगस्त 2025, 07:56 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajiniknath स्टारर Coolie ने Advance Booking में क्या कारनामा कर दिखाया है? Akshay Kumar और Arshad Warsi की Jolly LLB 3 के टीज़र पर फैन्स कैसे रिएक्शन दिए हैं? Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म Saiyaara OTT पर कब आएगी? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# एडवांस बुकिंग में 'कुली' ने सबको पछाड़ा

रजनीकांत की 'कुली' ने एक नया इतिहास रच दिया है. एडवांस बुकिंग में इसने 2025 में अब तक आई सभी भारतीय फिल्मों से ज्यादा कमाई कर ली है. बुक माय शो पर अब तक इसके 13 लाख 30 हज़ार टिकट बिक चुके हैं. और अभी रिलीज़ को दो दिन बाकी हैं. रिलीज़ से दो दिन पहले साल की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म 'छावा' के दो लाख दो हज़ार टिकट बिके थे, जो 'कुली' से काफी कम हैं. तमिल सिनेमा की बात करें, तो एडवांस बुकिंग में थलपति विजय की 'लियो' टॉप पर है. प्री-सेल्स में इसके कुल 22 लाख 8 हज़ार टिकट बिके थे. मगर रिलीज़ से दो दिन पहले ये आंकड़ा 12 लाख 7 हज़ार था, जो 'कुली' से कम है. ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि 'कुली' ये आंकड़ा पार कर जाएगी. हालांकि बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एडवांस बुकिंग में 'छावा' के कुल एक करोड़ 20 लाख टिकट बिके थे. देखना ये है कि क्या लोकेश कनगराज की 'कुली' ये रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

# अक्षय-अरशद की 'जॉली LLB 3' टीज़र आया

अक्षय कुमार और अरशद वाारसी की फिल्म 'जॉली LLB 3' का टीज़र आ गया है. अक्षय और अरशद, दोनों का नाम जॉली है. दोनों ही कोर्ट में सिचुएशनल कॉमेडी करते नज़र आ रहे हैं. टीज़र आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शन आने लगे.

X पर एक यूज़र ने लिखा,

“अक्षय-अरशद बढिया हैं. मगर मजमा तो सौरभ शुक्ला ही लूट रहे हैं.”

एक और यूज़र ने लिखा,

“ये Jolly LLB 3 नहीं, अक्षय कुमार का कमबैक है.”

सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 19 सितंबर को सिनमाघरों में रिलीज़ होगी.

# 'जॉन रैम्बो' में नोआ सेंटिनियो करेंगे लीड रोल

सिलवेस्टर स्टेलॉन स्टारर 'रैम्बो' का प्रीक्वल बन रहा है. टाइटल है 'जॉन रैम्बो'. डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक 'टु ऑल द बॉयज़ आई हैव लव्ड बिफोर' फेम नोआ सेंटिनियो इसमें लीड रोल करेंगे. याल्मरी हेलैंडर इसे डायरेक्ट करेंगे.

# एमपी में होगा भंसाली की 'लव एंड वॉर' का शूट

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' का अगला शेड्यूल मध्यप्रदेश के शहर महू के आर्मी कैंटोन्मेंट में होगा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये पीरियड फिल्म है और महू का आर्मी कैंट ब्रिटिश एरा का है. इसलिए डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने वहां 15 दिन का शेड्यूल प्लान किया. परमिशन मिलते ही विकी कौशल, रणबीर कपूर और क्रू वहां पहुंचेगा.

# 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आ जाएगी 'सैयारा'?

अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' अगले महीने OTT पर आ जाएगी. हालांकि YRF ने इसकी घोषणा अब तक नहीं की है. YRF की कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा ने इंस्टाग्राम पर OTTflix की पोस्ट रीशेयर करते हुए ये जानकारी दी है.

# ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' का नया पोस्टर आया

ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा: चैप्टर 1' में रुक्मिणी वसंत फीमेल लीड हैं. लेटेस्ट पोस्टर में मेकर्स ने उनका लुक रिवील किया है. फिल्म में वो कनकवती नाम के कैरेक्टर में दिखेंगी. कर्नाटक की भूत कोला प्रथा पर बनी ये फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

वीडियो: रजनीकांत-लोकेश की 'कुली' ने अडवांस बुकिंग में फोड़ा, जानिए कितना पैसा कमा डाले

Advertisement