The Lallantop
Advertisement

मुनव्वर फारूकी का नया शो 'हफ्ता वसूली' बैन हो जाएगा?

Bigg Boss 17 के विनर Munawar Faruqui का नया शो Hafta Vasooli जियो स्टार पर शुरू हो चुका है. मगर इसकी खूब आलोचना हो रही है.

Advertisement
Munawar Farooqui, hafta vasooli
मुनव्वर फारूखी इससे पहले भी अपनी कॉमेडी के लिए ट्रोल हो चुके हैं.
pic
मेघना
23 फ़रवरी 2025 (Updated: 23 फ़रवरी 2025, 01:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जाने-माने कॉमेडियन और Bigg Boss 17 के विनर Munawar Faruqui. इनका नया शो Hafta Vasooli, 14 फरवरी से शुरू हो चुका है. जियो हॉटस्टार पर शुरू हुए इस नए नवेले शो को अब बैन किए जाने की मांग होने लगी है. सिर्फ यही नहीं शो और मुनव्वर के खिलाफ भी शिकायत भी दर्ज हो गई है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Ban_HaftaVasooli ट्रेंड कर रहा है. क्या है पूरा मामला, इस शो को बैन करने की मांग क्यों हो रही है, इसके खिलाफ किसने शिकायत दर्ज करवाई है. आइए बताते हैं-

दरअसल, 'हफ्ता वसूली' शो एक कॉमेडी रोस्ट शो है. जिसपर गेस्ट बैठकर बातचीत करते हैं और उससे कॉमेडी जनरेट करने की कोशिश होती है. इसी शो के अलग-अलग क्लिप्स वायरल हो रहे हैं. कुछ क्लिप्स में मुनव्वर अकेले ऑडियंस से रूबरू होते दिख रहे हैं तो किसी में उनके साथ शो के गेस्ट साकिब सलीम दिखाई दे रहे हैं. मुनव्वर किसी-किसी क्लिप्स में अपशब्द शब्दों का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं. अब लोग आरोप लगा रहे हैं कि मुनव्वर अपने इस शो से अश्लीलता फैला रहे हैं.

एडवोकेट अमिता सचदेव ने इस शो के खिलाफ दिल्ली पुलिस को ई-मेल लिखा है. उन्होंने मुनव्वर पर ना सिर्फ अश्लीलता फैलाने का बल्कि धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप भी लगाया है. अमिता ने अपने एक्स अकाउंटपर इस शिकायत की जानकारी दी. लिखा कि उनके जियो हॉटस्टार वाले शो के खिलाफ शिकायत दर्ज की है.

भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 353 के तहत शिकायत दर्ज किए जाने की मांग की है. साथ ही अश्लीलता फैलाने, कई धर्मों का मज़ाक बनाने, कल्चरल वैल्यूज का मजाक उड़ाने और लोगों के दिमाग में गंध भरने से जुड़ीं आईटीसी की धाराएं लगाने की भी मांग की है. अमिता ने अपने इसी पोस्ट में लिखा कि अगर पुलिस इस शो या मुनव्वर के खिलाफ एक्शन नहीं लेती तो वो कोर्ट जाकर न्याय मांगेंगी.

amita reports
अमिता सचदेवा का ट्विटर पोस्ट

सिर्फ यही नहीं ट्विटर पर मुनव्वर और उनका शो कल से ही ट्रेंड कर रहा है. लोग उनके शो को बैन करने की मांग कर रहे हैं. कई लोग शो की आलोचना भी कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस शो से हिंदू कल्चर और देवी-देवताओं पर अटैक किया जा रहा है. कुछ ने जियो हॉटस्टार से ही मांग की है कि वो शो को बंद कर दें. हालांकि ना तो मुनव्वर की तरफ से ना ही जियो की तरफ से अभी तक कोई बयान आया है.

बाकी मुनव्वर की बात करें तो वो इससे पहले भी कई बार अपनी कॉमेडी के लिए घेरे में रह चुके हैं. इसके पहले एक स्टैंड अप कॉमेडी शो के दौरान उन्होंने कोंकणी समाज पर आपत्तिजनक   टिप्पणी की थी. जिस पर एक बीजेपी नेता ने उनको पीटने वाले को एक लाख रुपये देने तक की घोषणा कर दी थी. हालांकि जब विवाद ज़्यादा बढ़ा तो मुनव्वर ने इसके लिए माफी भी मांगी थी.

वैसे मुनव्वर कंगना रनौत के रिएलिटी शो 'लॉक अप' में भी पार्टिसिपेट कर चुके हैं. इस शो के सीज़न वन के विनर बन चुके हैं. 

वीडियो: मुनव्वर फारूकी को मुंबई पुलिस ने हुक्का पार्लर से पकड़ा, एल्विश यादव ने क्या कहा?

Advertisement