The Lallantop
Advertisement

डायरेक्टर मणि रत्नम की अगली फिल्म का ट्रेलरः एक माफिया परिवार की कहानी

मणि और कंपोजर रहमान की ये फिल्म क्यों चर्चा में है?

Advertisement
Img The Lallantop
'चेक्का चिवांता वानम' की लंबी स्टारकास्ट - प्रकाश राज, जयासुधा, ज्योतिका, अरविंद स्वामी, सिम्बू, अरुण विजय. चेन्नई में स्थित एक माफिया फैमिली की कहानी.
pic
गजेंद्र
25 अगस्त 2018 (Updated: 25 अगस्त 2018, 08:28 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
'रोजा', 'बॉम्बे', 'इरुवर', 'नायगन', 'थलापति' और 'दिल से' जैसी फिल्मों के डायरेक्टर मणि रत्नम की अगली फिल्म का ट्रेलर आ गया है. इसका तमिल नाम है 'चेक्का चिवांता वानम' जिसका अर्थ होता है 'सिंदूरी लाल आसमान.' फिल्म के तेलुगु वर्जन का नाम है 'नवाब.' सेनापति (प्रकाश राज) नाम के माफिया डॉन की ये कहानी है जो चेन्नई में रहता है. बड़ा परिवार है. गरीब उसे रॉबिन हुड कहते हैं और पुलिस की नजर में वो गैंगस्टर है जिसके कई गलत धंधे हैं. अब वो बीमार हो गया है. शायद गले का कैंसर है. इसे देखते हुए बात आती है कि उसके बाद ये काम कौन संभालेगा. उसके तीन बेटे हैं. सबसे बड़ा वर्दान (अरविंद स्वामी) है जिस पर पिता को सबसे ज्यादा भरोसा है और सक्रिय रूप से उसी ने पिता का काम हमेशा संभाला है. दूसरा बेटा है थ्यागू (अरुण विजय) जो विदेशी पढ़ाई किया ज़हीन इंसान लगता है लेकिन असल में कुछ और भी है. तीसरे बेटे इथी (सिम्बू) को लगता है कि पिता और परिवारवालों ने कभी उसकी परवाह नहीं की. इनके अलावा कहानी में रसूल (विजय सेतुपति) भी है. वो पुलिस अधिकारी है. वर्दान के साथ काम करने लगा है. उसका असली मकसद किसी तो नहीं पता. अब घमासान छिड़ा है, इस गद्दी का हासिल करने का. कोई किसी पर भरोसा नहीं कर सकता. फिल्म में ज्योतिका (डोली सजा के रखना) भी हैं जो वर्दान की पत्नी चित्रा के रोल में है. अदिति राव हैदरी यहां एक जर्नलिस्ट बनी है जो सेनापति और उसके बिजनेस की रिपोर्टिंग करती है. उसका वर्दान से अफेयर भी होता है. मणि रत्नम भारत के सबसे प्रमुख फिल्ममेकर्स में से हैं. उनकी हर फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है. 'चेक्का..' खास इसलिए है क्योंकि हाल के वर्षों में उन्होंने 'ओके कनमनी' (2015) और 'काट्रू वेलियिडई' (2017) जैसी रोमैंटिक ड्रामा बनाई हैं और इस फिल्म के जरिए वे अपने उस गैंगस्टर जॉनर में लौट रहे हैं जिसमें उन्होंने यादगार काम किया था. जैसे उन्होंने 1987 में कमल हसन को लेकर अपनी क्लासिक 'नायगन' बनाई थी जो बंबई में पैर जमाने वाले तमिल अंडरवर्ल्ड डॉन वरदराजन मुदलियार की कहानी पर आधारित थी. फिर उन्होंने 1991 में यादगार फिल्म 'थलापति' लिखी और डायरेक्ट की जो इसी जॉनर की कहानी थी. उसकी थीम कर्ण और दुर्योधन की दोस्ती पर बेस्ड थी. इसमें रजनीकांत, ममूटी और अरविंद स्वामी ने लीड रोल किए थे. इसके अलावा 'चेक्का..' अपने म्यूजिक की वजह से भी चर्चा में है जो ए. आर. रहमान ने कंपोज किया है. उनकी और मणि की जोड़ी अपने म्यूजिक के लिए जानी जाती है. 1992 में फिल्म 'रोजा' में मणि ने रहमान को पहला ब्रेक दिया था. उस फिल्म का संगीत जबरदस्त रहा. फिर रहमान को मुड़कर नहीं देखना पड़ा. इनकी ये भागीदारी अब 26वें साल में प्रवेश कर चुकी है. इन सबके अलावा 'चेक्का..' की स्टारकास्ट भी बड़ी वजह है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है. ये तमिल और तेलुगु में आ रही है. हिंदी के दर्शकों को इसे अंग्रेजी सबटाइटल्स के साथ ही देखना होगा. शनिवार को आया फिल्म का ट्रेलरः

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement