इमरान हाशमी चीटिंग पर फिल्म बना रहे हैं और उसी पर चीटिंग का इल्ज़ाम लग गया है
और ये फिल्म रिलीज़ हो रही है एक और कंट्रोवर्शियल फिल्म के साथ.
Advertisement

इस फिल्म के अलावा उनकी ही प्रोडक्शन हाउस में फिल्म 'कैप्टन नवाब' में नज़र आएंगे.
2.) आए दिन हमें घोटालों और भ्रष्टाचार की खबरें मिलती रहती हैं. कभी एसएससी का पेपर लीक हो गया. कभी 10 बोर्ड का पेपर लीक हो गया. कभी व्यापमं घोटाला सामने आ गया. फिर एजूकेशन सिस्टम में बदलाव की बात करती कई फिल्में आ चुकी हैं. जैसे आमिर खान की '3 इडियट्स' (2009), अमिताभ बच्चन की 'आरक्षण' (2011), स्वरा भास्कर की 'निल बटे सन्नाटा' (2015) और जूही चावला की 'चॉक एंड डस्टर' (2016). लेकिन इमरान की इस फिल्म का कलेवर बिलकुल अलग होगा.

फिल्मों के पोस्टर.
3.) इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल कर रहे हैं, जबकि फीमेल लीड होंगी श्रेया धनवंतरी. श्रेया की ये पहली हिन्दी फिल्म होगी. हालांकि वो इससे पहले 2010 में आई तेलुगु फिल्म 'स्नेह गीतम', वेब सीरीज़ 'लेडीज़ रूम' और टीवी शो 'दी रीयूनियन' समेत कई ऐड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इस फिल्म में उनका रोल क्या होगा, इस बारे में अभी कुछ खबर नहीं है. इसके अलावा इस फिल्म में यूपी के तकरीबन 70 बच्चों को कास्ट किया गया है, जो स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स का रोल करेंगे.

वेब सीरीज 'लेडिज़ रूम' के एक सीन श्रेया (नीले कपड़े में). श्रेया ऐमज़ॉन प्राइम से लेकर टीवी तक के ऐड में आ चुकी हैं नज़र.
4.) अपने अनाउंसमेंट के बाद से ही ये फिल्म विवादों में घिर गई है. दिल्ली बेस्ड फिल्ममेकर जोड़ी दिनेश गौतम और इमरान ज़ाहिद ने इस फिल्म के मेकर्स पर उनका कॉन्टेंट चोरी करने आरोप लगाया है. उनका कहना है कि वो अपने एक नाटक 'बात निकलेगी तो' के मंचन के दौरान महेश भट्ट से मिले थे. इस दौरान महेश ने उनके साथ काम करने की बात कही थी. तब उन्होंने अपनी फिल्म की बेसिक स्टोरी लाइन और कॉन्सेप्ट महेश के साथ शेयर किए थे. अब उसी तर्ज पर इमरान की ये फिल्म बन रही है. इस डायरेक्टर जोड़ी का मानना है कि ये हो सकता है कि फिल्म हूबहू उनकी ही कहानी पर न बने लेकिन उनका कॉन्सेप्ट सेम है.
5.) 'चीट इंडिया' को 'हिन्दी मीडियम', 'नीरजा' और 'तुम्हारी सुलु' जैसी फिल्में प्रोड्यूस करने वाली तिकड़ी के साथ इमरान खुद भी प्रोड्यूस कर रहे हैं. उनके अलावा ये तीन लोग हैं- अतुल कास्बेकर, तनुज गर्ग और टी-सीरीज़ के कर्ता-धर्ता भूषण कुमार. इमरान का ये दूसरा प्रोजेक्ट होगा (बतौर प्रोड्यूसर). इससे पहले वो अपनी फिल्म 'कैप्टन नवाब' प्रोड्यूस कर चुके हैं. 'कैप्टन नवाब' रिलीज़ का इंतज़ार कर रही है. 'चीट इंडिया' को डायरेक्ट कर रहे हैं सौमिक सेन. सौमिक इससे पहले माधुरी दीक्षित और जूही चावला के साथ 'गुलाब गैंग' (2014) बना चुके हैं.

फिल्म 'चीट इंडिया' के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ इमरान और श्रेया. फिल्म में इसी लुक में दिखेंगे इमरान हाशमी.
6.) फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग फिलहाल लखनऊ में चल रही है. यहां पर कुल 35 दिनों की शूटिंग होनी है. ऐसा इसलिए क्योंकि कहानी यूपी के ही बैकड्रॉप में सेट है. फिल्म के पहले पोस्टर में इसकी रिलीज़ डेट 25 जनवरी, 2019 बताई जा रही है. ये वही तारीख है, जिस दिन ऋतिक रौशन स्टारर 'सुपर 30' भी रिलीज़ होने वाली है. और ये दोनों ही फिल्म शिक्षा संबंधी मसलों से जुड़ी हुई हैं. 'सुपर 30' में ऋतिक एक टीचर का रोल करने वाले हैं. ये बिहार बेस्ड मैथेमटीशियन आनंद कुमार की बायोपिक है.
ये भी पढ़ें:
आने वाली ये फिल्म योगी आदित्यनाथ को बहुत नाराज़ कर सकती है
आप सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो मांगते रहे यहां वेब सीरीज़ आ गई
जब तक आप ये खबर पढ़ेंगे, तब तक इंडिया से एक लड़की गायब हो जाएगी
साउथ की इस बड़ी फिल्म का टीज़र आया है, जिसमें अमिताभ और चिरंजीवी एक साथ काम कर रहे हैं
वीडियो देखें: शाहरुख़ की बेटी सुहाना के वोग मैगज़ीन को दिए गए इंटरव्यू का सच क्या है!