The Lallantop
Advertisement

डेविड कोरेनस्वेट की 'सुपरमैन' में सेंसर बोर्ड ने ये कट्स लगवाए

ये सारे बदलाव करने के बाद सेंसर बोर्ड ने सुपरमैन को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया

Advertisement
superman
07 जुलाई को सेंसर बोर्ड की प्रोसेस ख़त्म हुई.
pic
गरिमा बुधानी
10 जुलाई 2025 (Updated: 14 जुलाई 2025, 08:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Censor Board ने Superman में लगवाए तीन कट्स, Ranbir Kapoor की Ramayana में Yash का फुल लेंथ रोल होगा, Dhanush की अगली फिल्म D 54 का शूट शुरू. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. "इंडस्ट्री में महिला-पुरुष डायरेक्टर्स में भेदभाव"

'ट्वाइलाइट' की डायरेक्टर कैथरीन हार्डविक ने बताया कि पहली फिल्म हिट होने के बाद स्टूडियो ने उन्हें एक छोटा सा कपकेक गिफ्ट किया. जबकि फिल्म के मेल डायरेक्टर्स को गाड़ी या 3 फिल्मों की डील दी गई. उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में महिला और पुरुष डायरेक्टर्स के बीच भेदभाव किया जाता है. 

2. सेंसर बोर्ड ने 'सुपरमैन' में लगवाए तीन कट

हॉलीवुड फिल्म 'सुपरमैन' से सेंसर बोर्ड ने 33 सेकेंड का एक सेंशुअल विजुअल हटवा दिया. सूत्रों के हवाले से छपी बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 07 जुलाई को सेंसर बोर्ड की प्रोसेस ख़त्म हुई और बोर्ड ने मेकर्स को कुछ अपशब्द हटाने को कहा. आठ सेकेंड का एक ख़राब जेश्चर भी हटवाया गया. ये सारे बदलाव करने के बाद सेंसर बोर्ड ने सुपरमैन को U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया

3. धनुष की अगली फिल्म D 54 का शूट शुरू

धनुष ने अपनी अगली फिल्म का शूट शुरू कर दिया है. इसे टेंटेटिवली D 54 बुलाया जा रहा है. इसे विग्नेश राजा डायरेक्ट कर रहे हैं. जी वी प्रकाश कुमार फिल्म का म्यज़िक बनाएंगे. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. फिल्म की रिलीज़ डेट और बाकी कास्ट से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

4. हर्षवर्धन राणे की 'सिला' का नया पोस्टर आउट

हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'सिला' का नया मोशन पोस्टर आ गया है. फिल्म में हर्षवर्धन विराट नाम के लड़के का रोल कर रहे हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. सादिया खतीब फिल्म की लीडिंग लेडी हैं. इसे ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है.

5. 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' को लीगल नोटिस

नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री 'नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरी टेल' को एपी इंटरनेशनल कंपनी ने 5 करोड़ रुपए का लीगल नोटिस भेजा है. उनका आरोप है कि डॉक्यूमेंट्री में बिना परमिशन फिल्म 'चंद्रमुखी' के फुटेज का इस्तेमाल किया गया है. इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने नयनतारा से जवाब मांगा है. इससे पहले धनुष ने भी उनके खिलाफ केस किया था।

6. 'रामायण' में यश का फुल लेंथ रोल होगा

बीते दिनों कई रिपोर्ट्स में ये बताया गया कि रणबीर कपूर की 'रामायण' में यश का सिर्फ 15 मिनट का रोल होगा. अब पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म के पहले पार्ट में यश का फुल लेंथ रोल होगा. उन्हें एक घंटे के आसपास का स्क्रीन टाइम मिलेगा. फिल्म के पहले पार्ट में दूसरे पार्ट में होने वाले युद्ध का बिल्ड अप किया जाएगा. फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है

वीडियो: Superman फिल्म वाले जेम्स ने ऐसा क्या कहा कि भड़के लोग, उठी बॉयकॉट करने की मांग

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement