क्या 'ब्रह्मास्त्र' की वजह से सिनेमाघरों को 800 करोड़ का नुकसान हो गया?
PVR के मालिक ने सोशल मीडिया और मीडिया में चल रहीं इस तरह की खबरों पर बात की है.

Brahmastra की रिलीज़ वाले दिन एक खबर आई. बताया गया कि अयान मुखर्जी की इस फिल्म को कमजोर रिव्यू मिल रहे हैं. इसकी वजह से PVR और INOX को 800 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया. PVR और INOX इंडिया के दो सबसे चर्चित थिएटर चेन हैं. कहा गया कि 'ब्रह्मास्त्र' की वजह से इन कंपनियों की स्टॉक की कीमतें धड़ाम से गिर पड़ीं. दूसरी तरफ 'ब्रह्मास्त्र' के धुआंधार कमाई करने की बात हो रही थी. कंफ्यूज़न हो गया कि कौन सी वाली खबर पर भरोसा करें.
ये खबर वायरल होते-होते PVR के CEO कमल ज्ञानचंदानी तक पहुंच गई. कमल ने तसल्ली से एक के बाद एक चार ट्वीट्स किए. इसमें उन्होंने नुकसान की खबरों का खंडन किया. साथ में PVR का पूरा गणित समझा दिया. कमल लिखते हैं-
''मुझे ये जानकर हैरानी हो रही है कि 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में इंटरनेट और मीडिया में कितनी गलत और नेगेटिव खबरें चल रही हैं. ये नासमझी में हो रहा है, या जानबूझकर लोगों के दिमाग में संदेह पैदा करने की कोशिश की जा रही है? हमसे कोई फैक्ट मिस न हो जाए, इसलिए मैं कंफर्म कर देना चाहता हूं कि 'ब्रह्मास्त्र' ने PVR से 8.18 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है.''
इसके बाद उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' की पहले दिन की कमाई की तुलना साल की अन्य ब्लॉकबस्टर फिल्मों से की. कमल ने बताया कि 'सूर्यवंशी' ने PVR से पहले दिन 5.08 करोड़ रुपए कमाए थे. जबकि 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने उनकी थिएटर से पहले दिन 2.48 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया था. इस साल सिर्फ दो फिल्में ऐसी रहीं, जिन्होंने पहले दिन (PVR में) 'ब्रह्मास्त्र' से ज़्यादा कमाई की थी. वो फिल्में थीं RRR, जिसने 8.64 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. जबकि KGF 2 के ओपनिंग डे कलेक्शन में से 11.95 करोड़ रुपए PVR से आए थे. जबकि 'भूल भुलैया 2' ने पहले दिन PVR से 3.26 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
कमल ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि जिस तरह का रिस्पॉन्स 'ब्रह्मास्त्र' को मिल रहा है, उसकी कमाई बढ़ने वाली है. उन्होंने लिखा कि शनिवार को 'ब्रह्मास्त्र' PVR से 9 करोड़ रुपए से ऊपर का कलेक्शन करेगी. जबकि रविवार को ये आंकड़ा 10 करोड़ पार कर सकता है.
'ब्रह्मास्त्र' ने पहले दिन दुनियाभर से 61 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. हालांकि मेकर्स फिल्म की कमाई 75 करोड़ रुपए बता रहे हैं. मगर उसमें कुछ टेक्निकल चीज़ें जुड़ी हुई हैं. 'ब्रह्मास्त्र' ने देशभर से 36.50 करोड़ रुपए कमाए. विदेशी टिकट खिड़की से फिल्म 25 करोड़ रुपए पीट डाले. 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर और आलिया के साथ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय और डिंपल कपाड़िया जैसे एक्टर्स ने काम किया है.
वीडियो देखें: फिल्म रिव्यू- ब्रह्मास्त्र